ये क्या? अक्टूबर के 12 दिन बाकी, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक; देखिए RBI का कैलेंडर
RBI Holiday Calendar: छुट्टियों के दौरान आप नेट बैंकिंग के जरिये अपना बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जुड़ा काम कर सकते हैं. पूरे अक्टूबर के दौरान पांच रविवार के अलावा दो शनिवार भी शामिल रहे.
Bank Holidays in October: अक्टूबर का आधे से ज्यादा महीना बीत चुका है. फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है. 12 दिन का समय बचा है. लेकिन इसमें बैंकों का कुल 10 दिन का अवकाश रहेगा. ऐसे में यदि आपके पास बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो आप अभी से प्लानिंग कर लीजिए. आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार आने वाले दिनों में बैंक राम नवमी, दुर्गा पूजा, दशहरा और अन्य त्योहारों के कारण बंद रहेंगे. इन दिनों त्योहारों से जुड़ी 8 छुट्टियां हैं, जबकि दो रविवार के अवकाश हैं.
राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग
आरबीआई (RBI) के कैलेंडर में दी गई छुट्टियां राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. छुट्टियों के दौरान आप नेट बैंकिंग के जरिये अपना बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जुड़ा काम कर सकते हैं. पूरे अक्टूबर के दौरान पांच रविवार के अलावा दो शनिवार भी शामिल रहे. आइए जानते हैं इस महीने के बाकी बचे दिनों में 10 दिन बैंक किस कारण बंद रहेंगे?
1) 21 अक्टूबर (शनिवार) -दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंकों का अवकाश.
2) 23 अक्टूबर (सोमवार) - दशहरा (महानवमी) / आयुध पूजा / दुर्गा पूजा / विजय दशमी – त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, झारखंड में बैंक बंद.
3) 24 अक्टूबर (मंगलवार) -दशहरा (विजयादशमी) / दुर्गा पूजा – आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी
4) 25 अक्टूबर (बुधवार)- दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंक बंद
5) 26 अक्टूबर (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/ विलय दिवस - सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.
6) 27 अक्टूबर (शुक्रवार)- दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंकों की छुट्टी
7) 28 अक्टूबर (शनिवार)-लक्ष्मी पूजा – बंगाल में बैंकों का अवकाश
8) 31 अक्टूबर (मंगलवार)-सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद
इसके अलावा बैंकों की 14 अक्टूबर को दूसरे शनिवार की और 28 अक्टूबर को चौथे शनिवार की छुट्टी है. बाकी बचे दिनों में 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को बैंक रविवार होने के कारण बंद रहेंगे.