Flight toilet viral video: कैसा हो कि पैसेंजर 30 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान में हों और उन पर नई आपदा आ जाए. हाल ही में एक अमेरिकी एयरलाइन के विमान में बैठे यात्रियों के साथ एक ऐसी घटना हुई कि वे दहल गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
American airlines flight toilet viral video: 30 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान हो तो एक छोटी सी गलती भी सभी लोगों को मौत की नींद सुला सकती है. अमेरिकी विमान में हाल ही में एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. यहां विमान में पानी घुस गया और देखते-देखते विमान के पूरे फर्श पर पानी भर गया. अमेरिकन एयरलाइंस की यह फ्लाइट विमान डलास से मिनियापोलिस जा रहा था. तभी फ्लाइट के अंदर अचानक पानी भरने लग गया.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
पैर ऊपर करके बैठे रहे यात्री
एक पैसेंजर द्वारा बनाए गए वीडियो में देख सकते हैं कि विमान के फर्श पर पानी आना शुरू हुआ और देखते ही देखते फ्लाइट के फर्श पर पानी ही पानी नजर आने लगा. आलम यह हुआ कि गंदे पानी से बचने के लिए यात्रियों को अपने पैर ऊपर करके बैठना पड़ा. कुछ यात्रियों का सामान खराब हो गया.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भारत के पड़ोसी देश में वेश्यावृत्ति करने पर मजबूर हुए डॉक्टर-नर्स, रुला देगी वजह
वॉशरूम से लीक हो रहा था पानी
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह पानी फ्लाइट की वॉशरूम से लीक हो रहा था. इस बारे में एक महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट का ध्यान इस ओर दिलाया. तब अटेंडेंट ने वॉटर लीकेज रोकने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वे इसे रोकने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद पानी बहता गया और यात्रियों की सीटों तक पहुंच गया.
Lavatory water leak flooded the aisle of an American Airlines aircraft flying to Minneapolis (MSP) from Dallas (DFW) on Saturday, December 7 after a passenger used it and came out saying there was a leak, after which a flight attendant unsuccessfully tried to stop the flow of… pic.twitter.com/cAui5zJZqd
— FL360aero (@fl360aero) December 14, 2024
30 हजार फीट पर वॉटर लीकेज ने यात्रियों को किया बेचैन
जब यह घटना हुई तब विमान करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर था. ऐसे में फ्लाइट के अंदर पानी भरते देख यात्री बुरी तरह घबरा गए. एक यात्री ने कहा कि हम ऐसी घटना के बारे में सोच भी नहीं सकते थे. यह बेहद असुविधाजनक और डरावना था. एयरलाइन ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था, हम इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो.
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जहाज हादसा, जिसमें मरे थे टाइटेनिक से 7 गुना ज्यादा लोग
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा फ्लाइट में इतनी बड़ी खामी कैसे हो सकती है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा इसे देखकर लगता है अब तो कुछ भी हो सकता है.