Bank Holiday List in August 2022: जुलाई का महीना खत्‍म होने वाला है और अब अगस्‍त शुरू हो जाएगा. अगस्‍त के महीने में कई त्‍योहार हैं, इसल‍िए छुट्ट‍ियां भी ज्‍यादा हैं. इस बार अगस्‍त में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) आद‍ि कई त्योहार हैं, जिनपर बैंकों की छुट्टी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यों और शहरों के ह‍िसाब से छुट्टियां अलग-अलग
आपको यद‍ि अगस्‍त में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो अभी से इसके ल‍िए प्‍लान कर लीज‍िए. ताक‍ि आपको इस महीने क‍िसी भी तरह परेशान न होना पड़े. आरबीाई की तरफ से जारी कैलेंडर में अगस्‍त में शन‍िवार और रव‍िवार के साप्‍ताह‍िक अवकाश लगाकर 18 द‍िन बैंक बंद रहेंगे. राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं.


छुट्टी वाले द‍िन ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं काम
आपको बता दें बैंकों की छुट्ट‍ियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और आयोजनों पर निर्भर होती हैं. क‍िसी भी द‍िन बैंक की छुट्टी होने पर आप ऑनलाइन मोड में घर से या ऑफ‍िस से अपना काम न‍िबटा सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का यूज आप सभी दिन कर सकते हैं. इस महीने छह द‍िन शन‍िवार और रव‍िवार की वीकली छुट्टी है. इसके अलावा अलग-अलग राज्‍यों के ह‍िसाब से 12 छुट्ट‍ियां और हैं. आइए देखते हैं इस महीने की बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट...


राज्‍यों के ह‍िसाब से अगस्‍त में बैंकों की छुट्ट‍ियां (Bank Holiday List in August)
1 अगस्त - द्रुपका शे-जी (सिक्किम में छुट्टी)
7 अगस्त- रविवार (साप्‍ताह‍िक अवकाश)
8 अगस्त- मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में छुट्टी)
9 अगस्त- मुहर्रम (नई द‍िल्‍ली, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, भोपाल, चेन्‍नई, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, नागपुर और रांची आद‍ि में छुट्टी)
11 अगस्त- रक्षाबंधन (सभी राज्‍यों में छुट्टी)
12 अगस्त- रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ)
13 अगस्त- दूसरा शनिवार (अवकाश)
14 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त- जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्त- श्रीकृष्ण जनमाष्‍टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)
20 अगस्त- कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्त- चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक)


(सोर्स: RBI की तरफ से जारी क‍िए गए कैलेंडर के अनुसार)



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर