Bank Holidays: रक्षाबंधन, श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, गणेश चतुर्थी, मुर्हरर्म और स्‍वतंत्रता द‍िवस अगस्‍त में ही है. इसल‍िए यह कहना सही है अगस्‍त यानी छुट्टियों की भरमार. अगस्‍त के महीने में अलग-अलग त्‍योहारो के कारण हर महीने के मुकाबले ज्‍यादा द‍िन बैंक बंद रहेंगे. 11 अगस्‍त को रक्षाबंधन का त्‍योहार है, इस कारण बैंकों की छुट्टी है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है आज से लगातार छह द‍िन तक बैंकों में अलग-अलग छुट्टी होने के कारण कामकाज नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन बैंक‍िंग से न‍िबटाएं अपना काम
इस बीच स्‍वतंत्रता द‍िवस का भी अवकाश रहेगा. इसके अलावा शहरों के ह‍िसाब से भी अलग-अलग जगह अलग-अलग द‍िन छुट्ट‍ियां हैं. इस कारण बैंक से जुड़ा आपका कामकाज बाध‍ित हो सकता है. ऐसे में अगर इस दौरान आपका कोई जरूरी काम है तो यह चेक कर लें कि उस दिन आपका नजदीकी बैंक बंद तो नहीं है. इस दौरान आप ऑनलाइन बैंक‍िंग से अपना लेन-देन से जुड़ा काम कर सकते हैं.


कब और कहां बंद रहेंगे बैंक?
11 अगस्त : रक्षाबंधन (अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, भोपाल और शिमला में रक्षाबंधन की वजह से 11 अगस्त के दिन बैंक बंद रहेंगे.)
12 अगस्त : रक्षाबंधन (इस साल रक्षाबंधन का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है. कुछ शहरों में 12 अगस्‍त को भी रक्षाबंधन मनाई जा रही है. इस कारण कानपुर और लखनऊ में 12 अगस्त को बैंकों की छुट्टी है.)
13 अगस्त : Patriot's Day (हालांक‍ि इस द‍िन दूसरा शन‍िवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.) 
14 अगस्त : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंकों में काम-काज नहीं होगा.
16 अगस्त : पारसी न्यू ईयर के कारण बेलापुर, मुंबई और नागपुर में 16 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे.


इसके अलावा अगस्त में अन्य छुट्टियां
19 अगस्त : जन्माष्टमी - अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला
20 अगस्त : श्री कृष्ण अष्टमी - हैदराबाद 
21 अगस्त : रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त : रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
29 अगस्त : श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहटी)
31 अगस्त : गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर