नई दिल्‍ली: पीएनबी (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक आपके लिए बेहतरीन सेवा लेकर आया है. दरअसल, देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक अकाउंट पर एक ही एटीएम डेबिट कार्ड (ATM/Debit Card) दिया जाता है. क्योंकि एक डेबिट कार्ड से एक ही बैंक अकाउंट (Bank Account) लिंक होता है. लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक डेबिड कार्ड से तीन बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है. यानी अब ग्राहकों को एक कार्ड से तीन बैंक की राशि निकालने का फायदा मिलेगा.


जानिए क्या है ये फैसिलिटी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा लाया है. बैंक अपने ग्राहकों को ‘एडऑन कार्ड’ (Add On Card) और ‘एडऑन अकाउंट’ (Add On Account) नाम से दो सुविधाएं दे रहा है. एडऑन कार्ड फैसिलिटी (Add on Card Facility) के तहत एक बैंक अकाउंट पर तीन डेबिट कार्ड (Debit Cards) ले सकते हैं. वहीं एडऑन अकाउंट फैसिलिटी (Add on Account Facility) के तहत एक डेबिट कार्ड से तीन अकाउंट लिंक कराए जा सकते हैं. यानी अब एक कार्ड से कई फायदे हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने Basic Pay बढ़ाने को लेकर कही ये बात


VIDEO



1. फैसिलिटी कार्ड (Add on Card Facility)


पीएनबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 'एड ऑन कार्ड फैसिलिटी' के तहत ग्राहक अपने बैंक अकाउंट पर अपने लिए जारी होने वाले डेबिट कार्ड के अलावा अन्य 2 एडऑन कार्ड ले सकता है. लेकिन ध्यान रहे इसमें केवल माता पिता, ​पति/पत्नी या बच्चों को शामिल किया जाएगा. इन कार्ड्स की मदद से मेन अकाउंट से निकासी कर सकते हैं.


2. डेबिट कार्ड (Add on Account Facility)


दरअसल पीएनबी के अनुसार, एक डेबिट कार्ड से तीन बैंक अकाउंट लिंक कराने की सुविधा सीमित है. इस सुविधा के तहत कार्ड जारी किए जाने के समय ही एक कार्ड पर तीन बैंक अकाउंट्स लिंक कराए जा सकते हैं. इनमें से एक मेन अकाउंट होगा और दो अन्य अकाउंट होंगे. इन तीनों अकाउंट्स में से किसी से भी एक डेबिट कार्ड के जरिये ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- EPFO- PF खाताधारकों की बल्ले-बल्ले! आज खाते में आ सकता है 8.5% ब्याज का पैसा


पीएनबी के एटीएम पर ही सेवा उपलब्‍ध


गौरतलब है कि ये सुविधा सिर्फ पीएनबी के एटीएम पर ही मिलेगी. इसके तहत किसी दूसरे बैंक का एटीएम इस्‍तेमाल करने पर मेन अकाउंट से ही ट्रांजेक्‍शन होगा. इसके तहत बैंक अकाउंट्स पीएनबी की किसी भी सीबीएस ब्रांच के हो सकते हैं, लेकिन अकाउंट एक ही व्‍यक्ति के नाम पर होने चाहिए. तभी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV