मुकेश अंबानी के नक्शेकदम पर चले जोमैटो वाले दीपेंदर गोयल, 2026 तक नहीं लेगें सैलरी, बिना वेतन कैसे चलता है उनका खर्चा-पानी ?
Advertisement
trendingNow12533666

मुकेश अंबानी के नक्शेकदम पर चले जोमैटो वाले दीपेंदर गोयल, 2026 तक नहीं लेगें सैलरी, बिना वेतन कैसे चलता है उनका खर्चा-पानी ?

Zomato CEO Salary: जोमैटो सीईओ दीपेंदर गोयल ने सैलरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने अगले दो साल तक सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है. दीपेंदर गोयल ने वित्त वर्ष 2026 (FY26) के अंत तक अपने 3.5 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है

मुकेश अंबानी के नक्शेकदम पर चले जोमैटो वाले दीपेंदर गोयल, 2026 तक नहीं लेगें सैलरी, बिना वेतन कैसे चलता है उनका खर्चा-पानी ?

Zomato CEO Deepinder Goyal: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेमौटो इन दिनों खूब चर्चा में है. कभी अपने अटपटे जॉब एडवर्टाइज़मेंट को लेकर तो कभी अपने शेयरों को लेकर. जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल भी सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो खुद ऑर्डर डिलीवर करने पहुंच जाते हैं तो कभी एक्स पर अनोखे ढंग से जॉब का ऑफर दे देते हैं. इस बार चर्चा उनकी सैलरी को लेकर हो रही है. 

नहीं लेते हैं सैलरी  
 
जोमैटो सीईओ दीपेंदर गोयल ने सैलरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने अगले दो साल तक सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है. दीपेंदर गोयल ने वित्त वर्ष 2026 (FY26) के अंत तक अपने 3.5 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है. ये फैसला उन्होंने स्वेच्छा से लिया है. बता दें कि उन्होंने अपने फैसले को अगले दो साल के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि गोयल वित्त वर्ष  2020-21 की शुरुआत में सैलरी नहीं ले रहे थे. उन्होंने  24 मार्च, 2021 से लेकर 31 मार्च, 2026 तक अपनी मर्जी से सैलरी न लेने का फैसला किया है.  

सैलरी नहीं लेते तो कैसे चलता है खर्चापानी  

भले ही सैलरी न लें, लेकिन वो कंपनी से एमजी और सीईओ बने रहेंगे. जैमैटो के सीईओ और एमडी के तौर पर मिलने वाले वैरिएबल पे वो लेते रहेंगे. इसके अलावा उनके पास  जोमैटो के 4.18 फीसदी के शेयर हैं. जिसकी कीमत करीब 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इन सब से वो अपना खर्चापानी चलाते हैं.

मुकेश अंबानी भी नहीं लेते सैलरी   

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी सैलरी नहीं लेते. उन्होंने कोविड के समय से सैलरी न लेने का फैसला किया. कंपनी पर वित्तीय बोझ को कम करने क लिए उन्होंने सैलरी नहीं लेने का फैसला किया, जिसे अब तक जारी रखा है. अंबानी ने 2008-09 से 2019-20 तक अपनी सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपये तय की थी.हालांकि वित्त 2023-24 के लिए भी अंबानी ने सैलरी नहीं लेने का फैसला जारी रखा है. 

Trending news