दिल्ली: अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने घर और कार पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. इसका मतलब ये होगा कि अब आपको घर और कार खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम रुपये खर्च करने पड़ेंगे. तो अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नजदीकी ब्रांच या फिर बैंक के आधिकारिक नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.


होम लोन की ब्याज दरों में कटौती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने रेपो रेट से लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती कर दी है, जिसके बाद शुरुआती ब्याज दर 6.85 फीसदी से घटकर 6.75 फीसदी रह गई हैं. इसका फायदा उन सभी लोगों को मिलेगा जिनका होम लोन बैंक ऑफ बड़ौदा से चल रहा है या फिर वो बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेकर घर खरीदने वाले हैं.


कार लोन भी सस्ता


बैंक ऑफ बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) में जो बदलाव किया गया है उसका असर कार लोन पर भी पड़ेगा. कार लोन (Car Loan) की नई दरें 7 फीसदी से शुरू होंगी. अगर आप भी होली (Holi) के मौके पर अपने लिए सपनों की कार खरीदना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से कार लोन लेना आपके लिए बेहतर रहेगा.


एजुकेशन लोन की ब्याज दर भी कम


बैंक ऑफ बड़ौदा ने एजुकेशन लोन भी सस्ता कर दिया है. एजुकेशन लोन 6.75 फीसदी की दर से शुरू होंगे. इंस्टीट्यूट और स्टूडैंट के प्रदर्शन के आधार पर एजुकेशन लोन आवंटित किया जाएगा. कुल मिलाकर BRLLR में कटौती से बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी लोन सस्ते हो गए हैं.


ये भी पढ़ें: Gold Price Today, 16 March 2021: सोना 11,000 रुपये से ज्यादा सस्ता! दो हफ्तों से कीमतों में नरमी, चांदी चमकी


तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है BOB


एसबीाई और पीएनबी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय कर दिया गया था जिसके बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा का कद और बढ़ गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की शुरुआत आजादी से पहले 1908 में की गई थी. बैंक का मुख्यालय वड़ोदरा में है और इसका आधिकारिक टोल फ्री नंबर 1800-102-4455 है.


LIVE TV: