Bank Holiday List September: अगस्त महीना खत्म होने को है और अगला महीना सितंबर आने को तैयार है. ऐसे में हर महीने की तरह एक बार कैलेंडर पर नजर मार लेना जरूरी है. सितंबर महीने की शुरुआत से पहले आपको बताते हैं कि आपको बैंक के काम के लिहाज से किन दिनों में बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक जाने से पहले ये जानना जरूरी


दरअसल बैंक जाने से पहले ये जानना जरूरी होता है कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है, क्योंकि बैंक की कई छुट्टियां होती हैं. ऐसे में आपको बता दें कि सितंबर महीने 13 दिन तक बैंक की छुट्टी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि सितंबर 2022 महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. 


तारीख बंद रहने का कारण कहां रहेंगे बंद?
1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पणजी
4 सितंबर रविवार  सभी जगह
6 सितंबर कर्मा पूजा रांची
7 सितंबर पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
8 सितंबर थिरूओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
9 सितंबर इंद्रजात्रा गंगटोक
10 सितंबर दूसरा शनिवार सभी जगह
11 सितंबर  रविवार सभी जगह
18  सितंबर रविवार सभी जगह
21 सितंबर श्री नरवण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
24  सितंबर चौथा शन‍िवार सभी जगह
25  सितंबर रव‍िवार सभी जगह
26 सितंबर नवरात्रि स्थापना भारत के अनेक हिस्सों में

 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर