Lottery Ticket: इस शख्स को मिनटों में मिले 17 हजार करोड़, लॉटरी ने खोली किस्मत!
Lottery Ticket News: लॉटरी एक सपने की तरह होती है... हर कोई ये चाहता है कि उसकी लॉटरी लग जाए. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी एक या दो लाख रुपये की नहीं बल्कि पूरे 2.04 अरब डॉलर यानी 16886 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है.
Lottery Ticket Winner: लॉटरी एक सपने की तरह होती है... हर कोई ये चाहता है कि उसकी लॉटरी लग जाए. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी एक या दो लाख रुपये की नहीं बल्कि पूरे 2.04 अरब डॉलर यानी 16886 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. इस शख्स की करोड़ों में लॉटरी (jackpot lottery ticket) लगी है. यह शख्स अमेरिकी का रहने वाला है.
अधिकारियों ने की इनाम की घोषणा
बता दें तीन महीने पहले अमेरिका के एडविन कास्त्रो ने एक पावरबॉल जैकपॉट लॉटरी टिकट खरीदा था. 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में इस लॉटरी के बारे में जानकारी दी गई है. कैलिफोर्निया लॉटरी के मुताबिक, एडविन कास्त्रो नाम के व्यक्ति ने 2.04 बिलियन डॉलर जीते, कैलिफोर्निया लॉटरी के अधिकारियों ने घोषणा की है.
नाम के अलावा नहीं मिली है कोई जानकारी
हालांकि कास्त्रो ने खुद को अभी तक पब्लिक के सामने पेश नहीं किया है. लॉटरी के अधिकारियों ने उनके नाम के अलावा उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कैलिफोर्निया के कानूनों के मुताबिक, उन्होंने यह कहते हुए एक बयान जारी किया कि वह अपनी जीत से "हैरान" और "खुश" हैं.
क्या था टिकट का नंबर?
कैलिफोर्निया ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह यूएस लॉटरी के इतिहास में सबसे बड़ा जैकपॉट जीतने का मौका होता है, जिसमें आप अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं. इस लॉटरी के टिकट का नंबर 10-33-41-47-56 और पावरबॉल नंबर भी 10 से मेल खाता हुआ था.
विजेता ने दी जानकारी
न्यूयॉर्क टाइम्स की जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने जब लॉटरी विजेता के लिखित बयान को पढ़ा तो उसमें कास्त्रो ने कहा कि वह खुश हैं कि उनका सौभाग्य कैलिफोर्निया के पब्लिक स्कूलों को भी मदद करेगा.
नवंबर 2022 की लॉटरी को भी छोड़ा पीछे
नवंबर 2022 में घोषित पॉवरबॉल जैकपॉट, अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी थी, जिसने 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार को पीछे छोड़ दिया है. कास्त्रो ने नवंबर की शुरुआत में कैलिफोर्निया में जीत का टिकट खरीदा था, सभी छह ड्रॉ नंबरों का मिलान किया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे