Adani Green Energy: जानिए वो 2 कारण, जिनकी वजह से BSE-NSE ने Adani ग्रुप की कंपनी पर लगाया जुर्माना
Share Market: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने इस बारे में शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बोर्ड से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने पर कंपनी के खिलाफ यह जुर्माना लगाया गया है.
Adani Green Energy Penalty: बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरफ से अडानी ग्रुप की एक कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) पर 2.24 लाख रुपये का जुर्माना तय नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि 'बोर्ड की संरचना से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है, जिसमें एक महिला निदेशक की नियुक्ति नहीं होना भी शामिल है.'
जुर्माना लगाने का यह है कारण
शेयर बाजार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 'बीएसई लिमिटेड (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE Ltd.) ने कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर 21 अगस्त, 2023 के पत्र के जरिये कंपनी पर 2.24 लाख रुपये का अलग-अलग जुर्माना लगाया है.' अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि एक महिला निदेशक का अचानकर निधन होने और एक स्वतंत्र निदेशक के बाहर जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई. कंपनी ने जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति की बात कही है.
अडानी पावर में जबरदस्त तेजी
दूसरी तरफ अडानी ग्रुप के शेयर अडानी पावर में पिछले तीन सत्र से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. तीन कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर करीब 16 प्रतिशत चढ़ गया है. यह शेयर मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में चढ़कर 347.40 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इस दौरान शेयर ने 350 रुपये का हाई भी टच किया. अडानी पावर के शेयर के 52 हफ्ते के हाई पर नजर डालें तो यह 432.80 रुपये है. दूसरी तरफ इसका लो लेवल 132.55 रुपये है.