बजट 2019: इंश्योरेंस सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव! करोड़ों लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा
Budget 2019: Zee Business को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार Insurance सेक्टर में ऐसा रिफॉर्म करने जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इंश्योरेंस के दायरे में आएं.
मुंबई (अनुराग शाह/दुष्यंत कुमार): आने वाले अंतरिम बजट (Budget 2019) में इंश्योरेंस सेक्टर को बड़ी सौगात मिल सकती है. ज़ी बिज़नेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार इस सेक्टर में ऐसा रिफॉर्म करने जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इंश्योरेंस के दायरे में आएं. इससे न सिर्फ लोगों की सोशल सिक्योरिटी बढ़ेगी, बल्कि टैक्स में छूट का फायदा भी उन्हें मिलेगा. हम आपको एक-एक कर उन फायदों के बारे में बता रहे हैं.
1. टर्म इंश्योरेंस में पहला फायदा
अभी तक इनकम टैक्स में सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपए की छूट मिलती है. इसमें आपकी LIC, टर्म इंश्योरेंस और अन्य इंश्योरेंस शामिल होते हैं. लेकिन आने वाले बजट 2019 में सरकार टर्म इंश्योरेंस के लिए एक अलग कवर सुनिश्चित कर सकती है, जिसके तहत आपको 1.50 लाख रुपए के अतिरिक्त छूट मिलेगी. उदाहरण के तौर पर जब सरकार ने NPS यानी नेशनल पेंशन स्कीम लॉन्च की, तब इसमें 80CCD के तहत अलग से 50 हजार रुपए की छूट का प्रावधान किया गया. सूत्रों के मुताबिक, ठीक उसी तरह टर्म इंश्योरेंस में भी सरकार टैक्स में छूट के लिए अलग से प्रावधान कर सकती है.
2. सभी तरह के इंश्योरेंस में दूसरा फायदा
फिलहाल अभी आप जितने भी इंश्योरेंस लेते हैं, उनमें आपको 18% की दर से GST लगता है. सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही हर तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर GST की दरें घटा सकती है. हालांकि, GST की दरें घटाने का फैसला GST काउंसिल में होगा लेकिन सरकार काउंसिल को ये सुझाव जल्द दे सकती है.
Budget 2019: किसानों को मिलेगी राहत, फसल बीमा योजना के लिए फंड बढ़ाया जाएगा
3. होम लोन इंश्योरेंस पर भी मिलेगी छूट
अभी आप जब भी होम लोन लेते हैं, तो आपको उसमें टैक्स की छूट मिलती है. लेकिन जब भी होम लोन लिया जाता है, बैंक या लोन देने वाली कंपनी आपसे, अपने पैसे सिक्योर करने के लिए होम लोन इंश्योरेंस कराने के लिए कहती है. अब तक इस होम लोन इंश्योरेंस की राशि पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि होम लोन इंश्योरेंस पर भी आप टैक्स छूट क्लेम कर सकेंगे.
4. कंपनी को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी देनी जरूरी होगी
अभी आप जिन कंपनियों में काम करते हैं, उनमें से कुछ कंपनियां आपको इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा देती हैं और घुमाफिराकर ये प्रीमियम आपकी सैलरी से ही जाता है. लेकिन कुछ कंपनियां कर्मचारियों को इंश्योरेंस देने से बचती हैं. ऐसे में सरकार हर कंपनी के लिए ये अनिवार्य कर सकती है कि सभी कर्मचारियों को इंश्योरेंस का कवर मिले और इसकी अंतिम जिम्मेदारी उस कंपनी की होगी, जहां कर्मचारी काम कर रहा है.
5. आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा
सरकार की आयुष्मान भारत योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बजट 2018 में Ayushman Bharat की घोषणा की गई थी. पिछले बजट में सरकार ने इसके लिए 1,200 करोड़ आवंटित किए थे. सूत्रों के मुताबिक इस बजट में सरकार इस बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर 2 हजार करोड़ रुपए कर सकती है. आपको बता दें कि अब तक तक लगभग 7 लाख लोग इस स्कीम का फायदा उठा चुके हैं.
Budget 2019: किसानों को तोहफा देगी सरकार, किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा बड़ा फायदा!
6. खस्ताहाल कंपनियों में पैसा डालेगी सरकार
सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लॉन्च तो कर दी, लेकिन इससे इंश्योरेंस कंपनियों पर बोझ बढ़ गया. अब आयुष्मान भारत स्कीम में जैसे-जैसे लोग जुड़ेंगे कंपनियों पर वित्तीय बोझ और बढ़ेगा. ऐसे में सरकार चाहती है कि जिन कंपनियों की हालत खराब है, उनमें 3 से 4 हजार करोड़ रुपए की पूंजी डाली जाए. सूत्रों के मुताबिक इसका ऐलान भी आने वाले बजट में किया जा सकता है.
7. इंश्योरेंस कंपनियों का होगा मर्जर
खबर ये भी है कर्ज के बोझ तले दबी सभी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का मर्जर हो सकता है. यूनाइटेड इंडिया, ऑरिएंटल और नेशनल इंश्योरंस की सेहत खराब है इसलिए सरकार इनमें पूंजी डालने के बाद इनके मर्जर की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक एक बार मर्जर हुआ तो सरकार उस कंपनी को मार्केट में लिस्ट कराएगी, ताकि उसकी लगाई गई पूंजी वापस मिल सके.