Bureaucrats: मोदी सरकार ने कई मंत्रालयों की ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा बदलाव! जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी
मोदी सरकार ने कई विभागों के सचिवों को बदल दिया है. विभाग कई तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के. राजारमन को दूरसंचार विभाग का सचिव (Telecom Secretary) नियुक्त किया गया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Modi Government) ने कई मंत्रालयों में शीर्ष नौकरशाहों (Top Bureaucracy) को बदल दिया है. इस बड़े फेरबदल के तहत एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल को नया विमानन सचिव (Aviation Secretary) बनाया गया है. आपको बता दें कि नगालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव बंसल सितंबर 2021 के आखिर में प्रदीप सिंह खरोला की जगह लेंगे.
कार्मिक मंत्रालय (DoPT) ने बुधवार को एक आदेश जारी किया. विभाग कई तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के. राजारमन को दूरसंचार विभाग का सचिव (Telecom Secretary) नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि वह अंशु प्रकाश की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. आइए जानते हैं विस्तार से किसे क्या जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें- रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर सरकार ने बनाया नया प्लान? जानिए अब किसे मिलेंगे पैसे
मंत्रालयों के नौकरशाहों में हुए बड़े बदलाव
1. इस फेरबदल के तहत, इस्पात सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी को कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग का सचिव (DoPT Secretary) नियुक्त किया गया है.
2. मंत्रालय के आदेश के अनुसार, गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन संस्कृति मंत्रालय के सचिव होंगे.
3. वहीं, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराग जैन को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग का सचिव बनाया गया है.
4. कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, के. संजय मूर्ति को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव (Higher Education Secretary) बनाया गया है.
5. आपको बता दें कि देवेंद्र कुमार सिंह सहकारिता मंत्रालय के सचिव होंगे.
6. सुनील बर्थवाल श्रम व रोजगार मंत्रालय के सचिव होंगे।
7. अनुराधा प्रसाद गृह मंत्रालय की सचिव (Home Secretary) होंगी.
8. वहीं, अंसुली आर्य राजभाषा विभाग में सचिव होंगी.
9. राजेश अग्रवाल कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के सचिव होंगे.
10. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की निदेशक कातिकिथला श्रीनिवास को भारत सरकार के सचिव का पद और वेतन दिया गया है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV