Business Idea: गर्मियों में खूब चलेगा ये बिजनेस, पैसों से हो जाएंगे मालामाल! कम रुपये में भी हो सकता है शुरू
Icecream Business: हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वो आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस है. इस बिजनेस को गर्मियों में काफी अच्छे से चलाया जा सकता है. अगर आपके पास पूंजी की कमी है और आपको कोई बिजनेस शुरू करना है तो आप आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Summer Business: गर्मियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में लोगों को जितनी ठंडक मिले उतना कम है. वहीं कई बिजनेस ऐसे भी होते हैं जो कि सीजन वाइज चलते हैं. ऐसे में गर्मियों के मौसम में भी कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जो कि बड़ी ही तेजी से चलते हैं. इन्हीं में से एक बिजनेस के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
आइसक्रीम बिजनेस
दरअसल, हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वो आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस है. इस बिजनेस को गर्मियों में काफी अच्छे से चलाया जा सकता है. अगर आपके पास पूंजी की कमी है और आपको कोई बिजनेस शुरू करना है तो आप आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. वहीं आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस भी दो तरीके से किया जा सकता है. इसके लिए या तो कार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर आइसक्रीम पार्लर खोला जा सकता है.
आइसक्रीम
कार्ट बिजनेस सस्ता पड़ेगा. इसके लिए आपको एक कार्ट चाहिए, जिसमें आप आइसक्रीम रख सकें. आप किसी कंपनी के साथ टाइ-अप करके उसका ही कार्ट लेकर आइसक्रीम बेच सकते हैं. यह कम पूंजी से शुरू हो सकता है. वहीं इसमें मुनाफा भी कम होगा. वहीं अगर आपके पास बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो आप खुद का आइसक्रीम पार्लर भी शुरू कर सकते हैं.
आइसक्रीम पार्लर
हालांकि खुद का आइसक्रीम पार्लर शुरू करने के लिए आपको बजट, लोकेशन, आइसक्रीम के फ्लेवर, स्टाफ, लाइसेंस, बड़े रेफ्रीजरेटर आदि की भी आवश्यकता होगा. साथ ही लोगों को बैठाने के लिए प्रॉपर जगह की भी जरूरत पड़ सकती है. अगर आप आइसक्रीम कार्ट चलाते हैं तो आप किसी एक लोकेशन पर या अलग-अलग जगह घूमकर आइसक्रीम बेच सकते हैं. वहीं इसमें हो सकता है कि आइसक्रीम की एमआरपी फिक्स होगी. वहीं अगर आप आइसक्रीम पार्लर चलाते हैं तो आप अपने हिसाब से और लोकेशन-कस्टमर के हिसाब से भी आइसक्रीम की कीमत तय कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर- यहां पर सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है. आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. इसके साथ ही प्रॉफिट के आंकड़े आपके बिजनेस की सेल पर निर्भर करेंगे.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |