Business Tips: देश में पैसा कमाने के कई सारे तरीके हैं. कुछ लोग पैसा कमाने के लिए नौकरी करते हैं तो कुछ लोग पैसा कमाने के लिए अपना खुद का बिजनेस करते हैं. वहीं आजकल काफी सारे लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. इस कमाई के जरिए लोग अपना जीवनयापन भी काफी बेहतर तरीके से कर रहे हैं. वहीं आज हम भी आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे लाख रुपये महीना भी कमाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोमोज का बिजनेस


देश में फास्ट फूड का चलन काफी बढ़ गया है. लोग फास्ट फूड को काफी चाव से खाते हैं. वहीं फास्ट फूड बनाने वाले और उसे बेचने वालों को इससे काफी कमाई भी होती है. ऐसे में अगर आपको भी कोई बिजनेस शुरू करना है तो फास्ट फूड का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. वहीं लोगों को आजकल मोमोज काफी पसंद है. ऐसे में मोमोज की स्टॉल लगाने से लोगों को कमाई का बेहतर मौका मिल सकता है.


कुक रखें


मोमोज का भारत में चलन काफी बढ़ गया है और लोग इसे काफी पसंद से खाते हैं. अगर आपको भी फूड का बिजनेस करना है तो मोमोज का बिजनेस किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप मोमोज बनाने के लिए एक कुक रखें. इस बात का ध्यान रखें कि कुक मोमोज बनाने में परफेक्ट होना चाहिए.


लोकेशन


फूड बिजनेस के लिए लोकेशन काफी मायने रखती है. अब यह आपको तय करना है कि आपके शहर में कौनसी ऐसी जगह है, जहां पर भीड़ ज्यादा रहती है. जहां भीड़ ज्यादा होगी, वहां पर स्टॉल लगाने से आपकी कमाई के चांस भी काफी बढ़ जाएंगे.


कीमत


आपको अपनी मोमोज की प्लेट की कीमत काफी सोच-समझ कर तय करनी होगी. मोमोज की एक प्लेट के दाम 20 रुपये से 200 रुपये भी हो सकते हैं. ऐसे में आपकी लोकेशन में लोग कितना खर्च कर सकते हैं और आपके कंपटीशन वाले कितने दाम में इसे बेच रहे हैं, इसका ध्यान में रखते हुए आपको मोमोज की कीमत निर्धारित करनी होगी.