Business: लोग कमाई करने के लिए बिजनेस का भी सहारा लेते हैं. बिजनेस के जरिए लोग कितनी भी कमाई कर सकते हैं. हालांकि बिजनेस करते वक्त लोगों को काफी सावधानियां रखने की भी जरूरत है. साथ ही अलग-अलग बिजनेस के जरिए लोगों को टैक्स भी सरकार को चुकाना होता है. ऐसे में जब भी आप बिजनेस करें तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना लेने के देने भी पड़ सकते हैं और कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बिजनेस करते वक्त किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्स चोरी न करें
बिजनेस करते वक्त बहुत बार लोगों के जरिए टैक्स चोरी करने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में कभी भी टैक्स चोरी न करें. सरकार ने अलग-अलग बिजनेस पर अलग-अलग जीएसटी की दरें निर्धारित की हैं. ऐसे में अगर टैक्स चोरी या जीएसटी चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.


नाम, लोगो, ट्रेडमार्क
किसी भी बिजनेस को किसी अन्य बिजनेस का नाम, लोगो, ट्रेडमार्क आदि के नाम से अपना व्यापार नहीं करना चाहिए. ऐसे में अगर कोई पहले से रजिस्ट्रर किसी नाम, लोगो या ट्रेडमार्के के सहारे अपना बिजनेस सेटअप करता है तो पहले से रजिस्टर कंपनी या फर्म केस भी दाखिल कर सकती है और कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है.


अवैध बिजनेस
लोगों को लीगल बिजनेस की आड़ में कोई अवैध धंधा नहीं करना चाहिए. ऐसे में पकड़े जाने पर सरकार सख्त कदम भी उठा सकती है. ऐसे कई मामले पहले भी देखने को मिले हैं कि लोग बिजनेस में गलत तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में अवैध धंधा शुरू कर देते हैं. ऐसे में कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में हमेशा कानूनी दायरे में रहकर ही बिजनेस करना चाहिए.