PPP मॉडल पर काम करेंगे ये तीन Airports, कैबिनेट ने दी मंजूरी
देश के तीन प्रमुख हवाई अड्डों का संचालन अब निजी हाथों में होगा. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP Model) पर इनको चलाने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है.
नई दिल्लीः देश के तीन प्रमुख हवाई अड्डों का संचालन अब निजी हाथों में होगा. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP Model) पर इनको चलाने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है. अब अडानी समूह के पास इन तीनों हवाई अड्डों का परिचालन आ जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जयपुर, गुवाहाटी और तिरूवंतपुरम के हवाई अड्डों को लीज पर दिया जाएगा.
फरवरी 2019 में हुआ था समझौता
फरवरी 2019 में प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद पीपीपी मॉडल के माध्यम से अडानी एंटरप्राइजेज ने छह हवाई अड्डों लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी के परिचालन के अधिकार हासिल किये थे. ये छह हवाई अड्डे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के स्वामित्व में हैं. अडानी एंटरप्राइजेज ने 14 फरवरी 2020 को एएआई के साथ तीन हवाई अड्डों अहमदाबाद, मंगलूरू और लखनऊ के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
सरकार को मिलेंगे 1070 करोड़ रुपये
इसके तहत 1070 करोड़ रुपये मिलेंगे जिससे एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) दूसरे छोटे शहरों में एयरपोर्ट विकसित करेगी. उन्होंने यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलने की बात भी कही. जावड़ेकर ने कहा कि सिर्फ 50 सालों के लिए ही एयरपोर्ट लीज पर दिया जा रहा है उसके बाद फिर से ये एएआई को मिल जाएंगे. मोदी सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के तहत आने वाले 12 हवाई अड्डों के निजीकरण का फैसला लिया था.
(Input: भाषा)
यह भी पढ़ेंः अपनों को गिफ्ट कर सकेंगे Personal Accident Policy, SBI General Insurance ने लॉन्च किया ये उत्पाद
ये भी देखें---