Campus Activewear Share : कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड का शेयर दलाल स्‍ट्रीट पर सोमवार को ल‍िस्‍ट हुआ. इससे पहले कंपनी के आईपीओ को भी न‍िवेशकों की तरफ से जबरदस्‍त र‍िस्‍पांस म‍िला था. कारोबार की शुरुआत में सोमवार को कैंपस के शेयर ने बेहतरीन शुरुआत की और यह 23 प्रत‍िशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


417.70 रुपये का हाई टच क‍िया


कारोबार की आख‍िरी सत्र में यह शेयर 292 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 30 प्रत‍िशत चढ़कर बंद हुआ. बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 21.57 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 355 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ. दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 43 प्रत‍िशत की बढ़त के साथ 417.70 रुपये पर पहुंच गया. बाद में यह शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुआ, ज‍िसमें 29.65 प्रत‍िशत की तेजी दर्ज की गई.


278 से 292 रुपये का प्राइस बैंड


एनएसई पर शेयर 360 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुआ, जो इश्‍यू प्राइज की तुलना में 23.28 प्रत‍िशत की बढ़त दर्शाता है. बाद में यह 27.61 प्रतिशत के फायदे के साथ 372.65 रुपये पर बंद हुआ. कैंपस एक्टिववियर का आईपीओ (IPO) अप्रैल में 51.75 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. कंपनी की तरफ से आईपीओ का प्राइस बैंड 278 से 292 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.


ओपन‍िंग पर 23 प्रत‍िशत का प्रीमियम


स्‍वास्‍त‍िक इनवेस्‍टमेंट (Swastika Investmart) के र‍िसर्च हेड संतोष मीणा ने कैंपस एक्टिवव‍ियर की शानदार ल‍िस्‍ट‍िंग पर कहा शेयर प्राइस बैंड से 23 प्रत‍िशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. उन्‍होंने कहा, कमजोर बाजार के बीच इतने प्रीम‍ियम के साथ ल‍िस्‍ट होना कंपनी के अच्छे फंडामेंटल और बिजनेस को दर्शाता है.


300 रुपये का स्टॉप लॉस


संतोष मीणा ने सलाह दी क‍ि ज‍िन निवेशकों ने आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाया है, वे 300 रुपये का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. शेयर में लंबे समय के लिए पैसा लगाने की सलाह है. 26 से 28 अप्रैल के बीच खुले कैंपस एक्टिवीयर के आईपीओ को न‍िवेशकों का जबरदस्‍त र‍िस्‍पांस म‍िला था.