एक खबर और इस सरकारी बैंक का शेयर बन गया रॉकेट, अब और तेजी आएगी?
Canara Bank Q2 Result: केनरा बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 31,472 करोड़ रुपये थी.
Canara Bank Share Price: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर 3 प्रतिशत से भी ज्यादा चढ़कर इंट्रा डे में 103.85 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में आने वाले समय में और तेजी देखी जा सकती है. शेयर में तेजी का कारण मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 4,015 करोड़ रुपये रहा. बेंगलुरु स्थित बैंक का पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,606 करोड़ रुपये रहा था.
आमदनी बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई
केनरा बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 31,472 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 29,740 करोड़ रुपये की ब्याज से आमदनी दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपये थी.
एनपीए में भी आई गिरावट
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक ने सुधार देखा और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) सितंबर 2024 के अंत तक कुल लोन के 3.73 प्रतिशत तक घट गईं, यह एक साल पहले 4.76 प्रतिशत थीं. इसी तरह शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज सालाना आधार पर 1.41 प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत हो गया.
शेयर का हाल
एक दिन पहले सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में केनरा बैंक का शेयर 100.65 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार सुबह इसमें तेजी आई और यह चढ़कर 101.65 रुपये पर खुला. इंट्रो डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर 103.85 रुपये के हाई पर पहुंच गया. इस तरह शेयर में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखी गई. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 129.35 रुपये और लो लेवल 75.60 रुपये है. मंगलवार को आई तेजी के बाद बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 93,745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.