नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest Updates: 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को कई गुड न्यूज मिलने वाली हैं. 1 जुलाई से ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा, साथ ही यात्रा भत्ता भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा सैलरी बढ़ाने और प्रमोशन का भी वक्त आ गया है. यानी कर्मचारियों के Appraisal की गाड़ी अब चल पड़ी है. कर्मचारियों को अपना self-appraisal 30 जून तक अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर को सौंपना है. 1 जुलाई से DA बढ़ने की खुशी के बाद अब अप्रेजल की शुरुआत कर्मचारियों के लिए डबल गुड न्यूज लेकर आई है. 


Appraisal के लिए ऑनलाइन विंडो लॉन्च


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO की ओर से Annual Performance Assessment Report (APAR) मॉड्यूल का HR-Soft ऑनलाइन विंडो लॉन्‍च कर दिया गया है. ये विंडो Group A, Group B और Group C के कर्मचारियों के लिए खुला है. इस विंडो में जाकर सभी केंद्रीय कर्मचारियों अपना रीव्यू और रिपोर्ट दाखिल करना होगा. 31 दिसंबर तक यह अप्रेजल की प्रक्रिया पूरी करनी है.


ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 10 June 2021: 7300 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आज भारी गिरावट, देखिए ताजा रेट 


VIDEO



दो बार टाला गया था Appraisal  


इसके पहले कोरोना वायरस की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 का सालाना अप्रैजल आगे टाल दिया गया था. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (DoPT) ने 14 अप्रैल 2021 को इस बारे में एक आदेश जारी किया था, जिसके मुताबिक CSS, CSSS और CSCS कैडर के Group A, B और C की एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट (APAR) जमा करने की तारीख 31 दिसंबर 2021 तक आगे बढ़ा दी गई है. आदेश के मुताबिक जो लोग 28 फरवरी 2021 को रिटायर हो चुके हैं, उनको भी इसका फायदा मिलेगा. हालांकि इसके पहले भी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के APAR को आगे बढ़ा दिया गया था, तब इसे मार्च 2021 तक टाला गया था. जबकि इसको पूरा करने की तारीख 31 दिसंबर 2020 थी. 


Appraisal की विंडो खुली


सिविल अकाउंट्स ब्रदरहुड AG यूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक APAR का विंडो अब खुल गया है. यह एरियर के तौर पर जिस तारीख से ड्यू होगा, उस दिन से ही मिलेगा. पेंशनर्स को लेकर भी यही है कि जो लोग रिटायर हो रहे हैं, उनको प्रोविजनल पेंशन दी जा रही है. किसी सरकारी कर्मचारी के रिटायर होने पर उसे प्रोविजिनल पेंशन मिलती है. यह पेंशन उसकी अंतिम सैलरी के हिसाब से बनती है. हालांकि वास्‍तविक पेंशन और प्रोविजनल पेंशन में ज्यादा अंतर नहीं होता है


31 दिसंबर तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया


डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग के आदेश के मुताबिक 31 मई 2021 तक खाली फॉर्म को बांटने/APAR को जेनरेट करने का काम पूरा करना था. इसके बाद 30 जून तक कर्मचारियों को सेल्फ अप्रैजल को रिपोर्ट अधिकारी को सौंपना है. इसके बाद ये रीव्यू ऑफिसर के पास जाएगा और तमाम प्रक्रियाओं से होते हुए 31 दिसंबर तक यह अप्रेजल की प्रक्रिया पूरी करनी है. 


1 जुलाई से महंगाई भत्ता और एरियर 


50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को उनके DA एरियर को लेकर अभी संशय बना हुआ है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनके रोके गए तीन महंगाई भत्तों का भुगतान भी 1 जुलाई से करेगी. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि केंद्र सरकार 1 जुलाई, 2021 से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देना शुरू कर सकती है, लेकिन ये भत्ता पिछली तारीख से नहीं दिया जाएगा, जुलाई के बाद से जो भत्ता बनेगा वही दिया जाएगा. यानी कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर जोड़कर नहीं मिलेगा. 


तीन DA एरियर का इंतजार 


कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तीन किस्तों (1 जनवरी-2020, 1 जुलाई-2020 और 1 जनवरी-2021) को फ्रीज कर दिया था. कर्मचारियों को 17 परसेंट महंगाई भत्ता जुलाई, 2019 से ही मिल रहा है, क्योंकि इसके बाद अगली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2020 को होनी थी, जो फ्रीज कर दी गई. यानी डेढ़ साल से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि हर 6 महीने में इसमें संशोधन होता है. केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनके पिछले महंगाई भत्तों (DA) को भी 1 जुलाई से जोड़कर देगी, इसके लिए मई के महीने में बैठक होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से नहीं हो सकी, अब उम्मीद की जा रही है कि ये बैठक इस महीने हो सकती है.


ये भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 10 लाख रुपये, 1 साल में दिया है 900 परसेंट से ज्यादा रिटर्न


LIVE TV