Modi govt Axis Bank: सरकार अब इस बैंक में बेचेगी 1.55% हिस्सेदारी, होगी 4 हजार करोड़ की कमाई !
Bank News: एसयूयूटीआई के पास सितंबर, 2022 तक एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले 4,65,34,903 शेयर थे. सरकार को मौजूदा बाजार भाव पर शेयर बिक्री से करीब 4,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
Axis Bank Stocks: सरकार प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक से बाहर निकलने जा रही है. सरकार की बैंक में अपनी 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 4.65 करोड़ शेयर बेचने की योजना है. केंद्र सरकार के तहत स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) की एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है. इस बिक्री के साथ सरकार प्राइवेट सेक्टर के बैंक से अपनी पूरी हिस्सेदारी निकाल लेगी.
एसयूयूटीआई के पास सितंबर, 2022 तक एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले 4,65,34,903 शेयर थे. सरकार को मौजूदा बाजार भाव पर शेयर बिक्री से करीब 4,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. एक्सिस बैंक के शेयर बुधवार को बीएसई पर पिछले बंद के मुकाबले 0.17 प्रतिशत बढ़कर 874.35 रुपये पर बंद हुए.
सरकार ने पिछले साल मई में एसयूयूटीआई के जरिये एक्सिस बैंक में अपनी 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 4,000 करोड़ रुपये में बेची थी. एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा, ऑफर के पहले दिन 10 नवंबर को केवल गैर-खुदरा निवेशकों को ही अपनी बोली लगाने की अनुमति होगी. 11 नवंबर को, केवल खुदरा निवेशकों को बोलियां जमा करने की अनुमति दी जाएगी. केवल सेबी के तहत रजिस्टर्ड जो म्यूचुअल फंड हैं और आईआरडीएआई के तहत बीमा कंपनियों को ओएफएस का 25% से अधिक आवंटित किया जाएगा.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया विक्रेता की ओर से ब्रोकर के रूप में काम करेंगे. एक हफ्ते पहले, यूएस के प्राइवेट इक्विटी प्रमुख बैन कैपिटल ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए एक्सिस बैंक में 0.54 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,487 करोड़ रुपये में बेच दी थी. बता दें कि एक्सिस बैंक ने सितंबर 2022 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया था. उसका शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत बढ़कर 5,330 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की शुद्ध ब्याज आय 31 प्रतिशत बढ़कर 10,360.3 करोड़ रुपये हो गई और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.96 प्रतिशत पर आ गया, जो कि साल दर साल 57 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि थी.
(इनपुट-पीटीआई)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर