Chhath Puja Special Train: बिहार में रहने वालों के लिए छठ काफी बड़ा त्योहार होता है. इस दिन हर कोई अपने घर जाना चाहता है, लेकिन कई बार ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते टिकट नहीं मिल पाता है. वहीं, फ्लाइट का किराया तो इस समय आसमान पर होता है. रेलवे की तरफ से छठ जाने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जिससे सभी को आसानी से टिकट मिल सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको अभी तक ट्रेन में टिकट नहीं मिला है तो अब बिल्कुल भी परेशान न हों. रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में आप भी अपना टिकट करा सकते हैं और इस बार छठ का त्योहार अपने घर पर मना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि रेलवे किस-किस रूट्स पर छठ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.


>> ट्रेन नंबर 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल


इस ट्रेन को हफ्ते में 2 दिन के लिए चलाया जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2023 से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलाई जा रही है. वहीं, वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस से सफर करना होगा. वापसी वाली ट्रेन को 12 नवंब से 19 नवंबर तक चलाया जाएगा. यह ट्रेन गुरूवार और रविवार को संचालित की जा रही है. 


>> ट्रेन नंबर 05273/05274 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल 


इस ट्रेन को 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक के लिए चलाया जाएगा. यह ट्रेन भी हफ्ते में 2 दिन चलाई जाएगी. इसका संचालन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होगा. इसके अलावा वापसी में 05274 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस में सफर करना होगा. इसका संचालन 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा. यह ट्रेन गुरुवार एवं रविवार को संचालित होगी.


>> ट्रेन नंबर 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 


यह साप्ताहिक ट्रेन होगी. सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 नवंबर से 10 दिसंबर क किया जाएगा. वहीं, वापसी में यात्रियों को 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में सफर करना होगा. इसका संचालन 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक होगा. 
 
>> ट्रेन नंबर 02248/02247 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन


इस ट्रेन का संचालन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से होगा. यह ट्रेन मध्यरात्रि में 12.30 बजे चलकर शाम को 4.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 02247 से सफर करना होगा. यह ट्रेन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को संचालित होगी.  


>> ट्रेन नंबर 04016/04015 नई दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन 


इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 9, 12, 15, 18 और 21 नवंबर को होगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर सहरसा तक जाएगी. इसके अलावा वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 04015 से सफर करना होगा. यह ट्रेन 10, 13, 16, 19 और 22 नवंबर को संचालित होगी.