Abdul Rehman Makki: भारत को 26/11 के गहरे जख्म देने वाले आतंकी की मौत, जानें- कौन था लश्कर डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की?

Terrorist Abdul Rehman Makki Died: अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उसका शुगर लेवल बढ़ने का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 27, 2024, 02:23 PM IST
  • हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मौत
  • UN ने 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित किया गया था
Abdul Rehman Makki: भारत को 26/11 के गहरे जख्म देने वाले आतंकी की मौत, जानें- कौन था लश्कर डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की?

Who is Abdul Rehman Makki: मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार, 27 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से पाकिस्तान में मौत हो गई.

मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में हाई सुगर लेवल का इलाज करा रहा था. मई 2019 में मक्की को पाकिस्तान सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था और लाहौर में नजरबंद कर दिया गया.

2020 में, एक पाकिस्तानी अदालत ने उसे आतंकी वित्तपोषण से जुड़े मामलों में भी दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जनवरी 2023 में, मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा 'वैश्विक आतंकवादी' भी घोषित किया गया था.

26/11 मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार
मक्की ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों को वित्तपोषित किया था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे. आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल नौ आतंकवादी भी मारे गए और एक आतंकवादी आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया. मुंबई आतंकी हमले के अलावा, मक्की लाल किला हमले में शामिल होने के कारण भारत में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा वांछित आतंकवादी भी था, जहां 22 दिसंबर, 2000 को छह (LeT) आतंकवादियों ने लाल किले पर धावा बोला था और किले की सुरक्षा कर रहे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी.

2018 में, मक्की का आतंकी संगठन LeT वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर अखबार के प्रधान संपादक शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षा गार्डों की हत्या में भी शामिल था.

मक्की को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने कहा था, 'ISIL (Da'esh), अल-कायदा और संबंधित व्यक्तियों, समूहों, उपक्रमों और संस्थाओं से संबंधित प्रस्तावों 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) के अनुसार सुरक्षा परिषद समिति ने ISIL (Da'esh) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची में नीचे निर्दिष्ट प्रविष्टि को जोड़ने को मंजूरी दी है, जो सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2610 (2021) के पैराग्राफ 1 में निर्धारित संपत्ति फ्रीज, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध के अधीन हैं और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अध्याय VII के तहत अपनाए गए हैं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़