Government Scheme: बेरोजगारों के लिए सरकार की शानदार स्कीम, बेरोजगारी भत्ते के तौर पर मिलेंगे इतने रुपये, ये हैं शर्तें
Chhattisgarh Government की ओर से 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई है. सरकार की ओर से इस स्कीम के जरिए हर महीने बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 2500 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि ये 2500 रुपये हासिल करने के लिए कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा.
Unemployment Allowance: सरकार की ओर से लोगों के लिए कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए सरकार का उद्देश्य लोगों का हित करना रहता है. वहीं सरकार की ओर से लोगों के लिए बेरोजगारी भत्ता भी दिया जा रहा है. बेरोजगारी भत्ता उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होता है जो बेरोजगार हैं और किसी प्रकार का रोजगार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
बेरोजगारी भत्ता योजना
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई है. सरकार की ओर से इस स्कीम के जरिए हर महीने बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 2500 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि ये 2500 रुपये हासिल करने के लिए कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा. राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए यह योजना है.
पात्रता की शर्तें
- आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आवेदक ने 12वीं की परीक्षा भी पास की हो.
- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो.
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा न हो.
- रोजगार एवं पंजीकरण केंद्र में पंजीकृत हो.
आवेदन की प्रक्रिया
इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए केवल ऑनलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है. साथ ही इस स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी है. आधार कार्ड भी जरूरी है. इसके अलावा राशि डायरेक्ट बैंक खाते में आएगी, इसलिए बैंक खाते की जानकारी देना भी जरूरी है.
जरूरी दस्तावेज
- रोजगार पंजीयन कार्ड.
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र.
- आय प्रमाण पत्र.
- मूल निवासी प्रमाण पत्र.
- फोटो.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |