सरकार के एक फैसले से जेब होगी ढीली, एक हफ्ते में दिखाई दिया असर; महंगी हो गई CNG
CNG Price in Delhi: सरकार की तरफ से पिछले दिनों में दो बार गैस कंपनियों को आवंटित की जाने वाली नेचुरल गैस में कटौती की गई है. जिसका असर सीएनजी की कीमत पर देखा जा रहा है और मुंबई में इसके रेट में इजाफा किया गया है.
CNG Price Hike in Mumbai: अगर आप भी सीएनजी (CNG) कार से चलते हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. पिछले दिनों सरकार की तरफ से की गई नेचुरल गैस की कटौती का असर दिखाई देना शुरू हो गया है. जी हां, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और आसपास के इलाकों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में तत्काल प्रभाव से 2 रुपये किलो की बढ़ोतरी कर दी है. कीमत में किये गए इस इजाफे के बाद CNG का दाम 75 रुपये से बढ़कर 77 रुपये किलो हो गया है. सीएनजी की कीमत में इजाफे का कारण गैस खरीदने का खर्च और दूसरे लागत बढ़ गई है.
जुलाई में डेढ़ रुपये किलो महंगी हुई थी सीएनजी
इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने जुलाई 2024 में सीएनजी की कीमत में डेढ़ रुपये किलो का इजाफा किया था. जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 75 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी. पांच महीने के अंदर एमजीएल की तरफ से दूसरी बार कीमत में इजाफा किया गया है. MGL की तरफ से उठाए गए इस कदम के बाद दूसरी गैस सप्लाई करने वाली कंपनियां भी रेट में इजाफा का सकती हैं. दरअसल, सभी कंपनियां बढ़ती लागत के बीच कीमत में बदलाव कर रही हैं.
आईजीएल भी कर सकती है कीमत में बढ़ोतरी
उदाहरण के लिए जून 2024 में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत में एक रुपये किलो का इजाफा किया था. जिसके बाद दिल्ली में कीमत बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलो हो गई. कीमत में इजाफा होने के बावजूद CNG अभी भी पारंपरिक फॉसिल फ्यूल की तुलना में किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है. आपको बता दें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) समेत दूसरी कंपनियों की तरफ से भी कीमत में इजाफा किया जा सकता है.
कंपनियों के मुनाफे पर पड़ा असर
दरअसल, पिछले दिनों इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि सीएनजी कंपनियों को घरेलू गैस सप्लाई में कटौती से उसके प्रॉफिट पर असर देखने को मिल सकता है. सरकार की तरफ से पिछले एक महीने में दूसरी बार रिटेल सीएनजी वेंडर्स को घरेलू लेवल पर उत्पादित सस्ती नेचुरल गैस की सप्लाई में कटौती की गई है. हाल ही सरकार ने 15 नवंबर को गैस कंपनियों को आवंटित की जाने वाली गैस में कटौती की है. आईजीएल की तरफ से कहा गया कि बदले हुए घरेलू गैस आवंटन, पिछले आवंटन से 20 प्रतिशत कम है, इसका सीधा असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ रहा है.
आयातित गैस की कीमत घरेलू दर से दोगुनी
आपको बता दें सरकार की तरफ से तय मूल्य (मौजूदा 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश तापीय यूनिट) पर आईजीएल को घरेलू गैस आवंटन मिलता है. जबकि आयातित गैस की कीमत घरेलू दर से दोगुनी है. एक महीने में दो बार सप्लाई में कटौती और आईजीएल की तरफ से प्रॉफिट में कमी होने का इशारा दिये जाने के बाद आने वाले समय में सीएनजी की कीमत में इजाफा हो सकता है. जानकारों का कहना है कि धीरे-धीरे करके सीएनजी कीमत में 6 से 8 रुपये का इजाफा हो सकता है.