इजराइली हमले में बाल-बाल बचे WHO के चीफ, बंदियों की रिहाई की बात करने गए थे यमन
Advertisement
trendingNow12576458

इजराइली हमले में बाल-बाल बचे WHO के चीफ, बंदियों की रिहाई की बात करने गए थे यमन

WHO Chief Attacked: बंदियों की रिहाई की बात करने और यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने यमन गए डब्‍ल्‍यूएचओ चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस एक हमले में बाल-बाल बचे.

इजराइली हमले में बाल-बाल बचे WHO के चीफ, बंदियों की रिहाई की बात करने गए थे यमन

Sanna Airport: यमन-सीरिया इस समय जबरदस्‍त बमबारी झेल रहे हैं. यहां के हालात बहुत खराब हैं और यह रहे लोगों के साथ-साथ बंदियों की स्थिति का जायजा लेने जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस यमन गए तो एक हमले की चपेट में आ गए. WHO चीफ इस हमले में बाल-बाल बचे. वहीं 2 लोगों के मरने की खबर आ रही है. टेड्रोस के अनुसार ये हमला ऐसे समय पर हुआ जब वे यमन के सना एयरपोर्ट पर विमान में सवार हो रहे थे.

यह भी पढ़ें: पुरुषों की मर्दाना ताकत कम करने म्‍यांमार की महिलाओं ने सड़कों पर टांग दिए थे 'अशुद्ध कपड़े', जानिए सारोंग क्रांति

मिशन पूरा करके लौट रहे थे

बाल-बाल बचने के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस ने X पर पोस्ट करके कहा कि हमारी टीम यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने और बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने का मिशन पूरा कर चुकी थी. हम सना से उड़ान भरने वाले थे, तभी हवाई अड्डे पर बमबारी हुई. इसमें हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य को चोट लगी. साथ ही हवाई अड्डे पर दो लोगों की मौत हुई है और कई अन्य स्थानों को भी नुकसान हुआ है.  

हम हवाई अड्डे की मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम आगे की यात्रा कर सकें. हमारी संवेदनाएं इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ थे.
यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान के गाह से आया बचपन का दोस्त, मनमोहन सिंह ने दिया था खास गिफ्ट 

यमन पर बमबारी कर रहा है इजराइल

इजराइली वायु सेना यमन पर खूब बम बरसा रही है. इजराइल ने ने पश्चिमी तट और यमन के अंदरूनी हिस्सों में हूती सैन्य ठिकानों पर हमले किए. इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि ये हमले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और जनरल स्टाफ के प्रमुख की मंजूरी से किए गए थे.  

यह भी पढ़ें: बाप रे! समंदर में इस जगह रखा है 5000 टन सोना-चांदी, एक पुर्तगाली ने खोजा 'महा खजाना'

इन हमलों में प्रमुख तौर पर हूती सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. इसमें सना का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल है, जहां से WHO चीफ उड़ान भर रहे थे. साथ ही पश्चिमी तट पर अल-हुदैदाह, सलीफ और रास कनातिब बंदरगाह पर भी इजराइली वायु सेना ने हमले किए.

 

Trending news