Trending Photos
BSNL जैसे-जैसे 4जी और 5जी सर्विस लॉन्च करने के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कंपनी नए प्लान्स को पेश करके नए ग्राहक जोड़ने में लगी है. रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई में अपने प्लान्स को महंगा कर दिया था. जिसके बाद लोगों ने BSNL की तरफ रुख किया, क्योंकि इनके पास अभी सबसे सस्ते प्लान्स हैं. लोगों ने दिलचस्पी दिखाई तो बीएसएनएल भी जल्दी से जल्दी 4जी और 5जी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी. अब BSNL ने न्यू ईयर ऑफर लेकर आया है. फायदे देखकर जियो यूजर्स को भी जलन हो जाएगी...
BSNL Rs 277 Plan
BSNL ने फेस्टिव सीजन ऑफर पेश किया है. नए प्लान की कीमत 277 रुपये है, जिसमें यूजर को 60 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा 120GB डेटा मिलेगा. यानी रोज 2GB डेटा. डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी. बता दें, यह ऑफर सिर्फ 16 जनवरी तक है. उसके बाद आप रिचार्ज नहीं करा पाएंगे. BSNL ने X पर पोस्ट कर जानकारी शेयर की है.
More data, more fun this festive season!
Get 120GB for ₹277 with 60 days validity.Offer valid till 16th Jan 2025. #BSNLIndia #FestiveOffer #StayConnected #Christmas #NewYear #LimitedTimeOffer pic.twitter.com/IwbjjPdShs
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 26, 2024
2025 में शुरू होगी 5जी सर्विस
बीएसएनएल की 4जी और 5जी सेवाएं साल 2025 में ही शुरू होंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. यह बात टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी एन. गणपति सुब्रमण्यम ने कही है. इससे पहले, भारत के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि बीएसएनएल मई 2025 तक एक लाख जगहों पर 4जी नेटवर्क शुरू करेगा. इसके बाद, जून 2025 में 5जी नेटवर्क भी शुरू हो जाएगा.
टीसीएस ने यह पुष्टि की है कि बीएसएनएल की 4जी-5जी सेवाएं समय पर ही शुरू होंगी. इससे लाखों बीएसएनएल यूजर्स को काफी राहत मिली है, जो हाई-स्पीड इंटरनेट का इंतजार कर रहे थे. टीसीएस ने बताया है कि काम योजना के अनुसार ही चल रहा है और सभी काम निर्धारित समय के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे.