नई दिल्लीः देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. 14 दिनों में रविवार को 12वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. रविवार को सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. बीते एक सप्ताह में सीएनजी की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है. बढ़ी हुई कीमतें सोमवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी.


डीजल-पेट्रोल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल, दोनों के लिए 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. दो सप्ताह के भीतर यह 12वीं बढ़ोतरी है. इस बढ़ोतरी के साथ अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 8.40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है. इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 103.81 रुपये का हो जाएगा, वहीं डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति/लीटर हो जाएगी.


सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा


सीएनजी दरों में भी 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 61.61 रुपये प्रति किग्रा होगी. सीएनजी की कीमत में भी एक सप्ताह के भीतर तीन बढ़ोतरी की जा चुकी है. यह एक सप्ताह में 2.40 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो चुकी है. 


इन नंबरों पर जान सकते हैं ताजा कीमत


आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम हैं इसकी जानकारी आप एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation Limited - IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिलेगा.


LIVE TV