एशिया का छठा सबसे महंगा ऑफिस मार्केट बना दिल्ली-NCR, यह शहर बना टॉपर
Advertisement
trendingNow12517591

एशिया का छठा सबसे महंगा ऑफिस मार्केट बना दिल्ली-NCR, यह शहर बना टॉपर

Most Expensive Offices: एशिया प्रशांत के प्रमुख ऑफिस किराया सूचकांक के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर छठा सबसे महंगा ऑफिस मार्केट है. दिल्ली-NCR में ऑफिस के लिए औसत मासिक किराया 340 रुपये प्रति वर्ग फीट है. 

एशिया का छठा सबसे महंगा ऑफिस मार्केट बना दिल्ली-NCR, यह शहर बना टॉपर

Most Expensive Cities: भारत का दिल्ली-एनसीआर एशिया प्रशांत का छठा सबसे महंगा ऑफिस मार्केट साबित हुआ है. नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-NCR में ऑफिस के लिए औसत मासिक किराया 340 रुपये प्रति वर्ग फीट है. 

नाइट फ्रैंक ने 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए एशिया प्रशांत के प्रमुख ऑफिस किराया सूचकांक के अपने ताजा संस्करण में कहा कि दिल्ली-एनसीआर एपीएसी क्षेत्र में छठा सबसे महंगा ऑफिस मार्केट है. वहीं, इस वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान हांगकांग एपीएसी का सबसे महंगा ऑफिस मार्केट साबित हुआ है.

मुंबई 8वें और बेंगलुरु 18वें स्थान पर

रिपोर्ट के मुताबकि, इस सूची में मुंबई आठवें स्थान पर है. एनसीआर में किराया दर 2024 की तीसरी तिमाही में स्थिर रही, जबकि मुंबई और बेंगलुरु में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत और तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई. मुंबई में औसत ऑफिस किराया 317 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह था और यह एपीएसी क्षेत्र में 8वां सबसे महंगा वाणिज्यिक बाजार रहा.

सूची में बेंगलुरु 18वें स्थान पर रहा और यह सबसे कम खर्चीले प्रमुख ऑफिस मार्केट में से एक है. यहां ऑफिस किराया 138 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह दर्ज किया गया है.

भारत में ऑफिस के लिए क्यों बढ़ा किराया?

साल 2024 की दूसरी और तीसरी तिमाही में इन तीनों बाजारों में संयुक्त लेनदेन की मात्रा लगातार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. इस वृद्धि का श्रेय काफी हद तक वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) और भारत-केंद्रित व्यवसायों को जाता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उछाल भारत के आर्थिक भविष्य, इसकी समृद्ध प्रतिभा, व्यापार-अनुकूल विनियमों और इसके विशाल उपभोक्ता बाजारों की निरंतर वृद्धि को लेकर आशावाद को दर्शाता है.

नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती वैश्विक कॉर्पोरेट को आकर्षित कर रही है. देश के प्रमुख ऑफिस मार्केट में निरंतर मांग से यह जाहिर है.

(इनपुट- एजेंसी)

Trending news