दिल्ली: जब भी मन में निवेश का विचार आता है तब ये सवाल भी जरूर उठता है कि किस योजना में बेहतर रिटर्न मिलता है. अगर आप एक बच्ची के पिता हैं तो आपके मन में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का ख्याल भी जरूर आता होगा. SSY के साथ ही PPF में निवेश करना भी लोग पसंद करते हैं लेकिन दोनों में कौन ज्यादा बेहतर है और अच्छा रिटर्न देती है. इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको बता रहे हैं.


सुकन्या समृद्धि योजना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिशन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत 6 साल पहले 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना को लॉन्च किया गया था. इस योजना की गाइडलाइंस के मुताबिक 0-10 साल की बच्ची के अभिभावक मासिक या सालाना किस्त जमा कर सकते है. 15 साल तक निवेश के बाद 6 साल का वेटिंग पीरियड है और कुल 21 साल बाद बच्ची की शिक्षा या फिर शादी के लिए रुपये निकाले जा सकते हैं. इस योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है.


PPF (Public Provident Fund)


पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर फिलहाल 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ पर हर तिमाही ब्याज की दर तय की जाती है. फिलहाल 31 मार्च 2021 तक 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना के मुकाबले पीपीएफ पर ब्याज 0.5 फीसदी कम है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि पीपीएफ में निवेश करना घाटे का सौदा है.


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card अब Life Certificate लिए अनिवार्य नहीं, सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन


ज्यादा फायदे के लिए क्या करें


अगर आप छोटी-छोटी बचत के जरिए एक बड़ी रकम तैयार करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक ही योजना में निवेश करने के बजाय 2-3 योजनाओं में निवेश करना ज्यादा बेहतर होता है. सुकन्या समृद्धि योजना पूरी तरह से पारंपरिक योजना (Traditional Plan) है. इसका बाजार से कोई लिंक नहीं है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के साथ ही थोड़ा-थोड़ा निवेश पीपीएफ और म्युचुअल फंड्स में भी करना चाहिए. म्युचुअल फंड्स पूरी तरह बाजार से जुड़े होते हैं. इनमें रिस्क ज्यादा होने की वजह से ज्यादा मुनाफे के चांस भी ज्यादा होते हैं. अगर आप भाग्यशाली रहे तो आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. पीपीएफ की ब्याज दर हर तीन महीने पर बदलती हैं इस वजह से इससे भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद बनी रहती है. कुल मिलाकर Future Plan के हिसाब से आपको 2-3 योजनाओं में थोड़ा-थोड़ा निवेश करना ज्यादा फायदा दे सकता है.


LIVE TV: