Party on New Year: साल 2022 अब अपने आखिरी हफ्ते में है. कुछ ही दिनों में साल 2022 खत्म हो जाएगा और साल 2023 का आगाज होगा. वहीं नए साल के मौके पर देखने को मिला है कि लोग काफी पार्टियां भी करते हैं. इस बार भी देश में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा, जब लोग नए साल के मौके पर जश्न में मग्न होंगे. हालांकि इन पार्टियों को खर्चा भी काफी होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यू ईयर पार्टी
ऐसा देखने को मिला है कि नए साल के मौके पर की जाने वाली पार्टियों की पहले से ही बुकिंग रहती है. साथ ही इस दौरान पैसा भी ज्यादा खर्च होता है. ऐसे में लोग कई बार सस्ती पार्टियों के जुगाड़ में भी देखे जाते हैं. वहीं आज हम आपको न्यू ईयर पर की जाने वाली शानदार पार्टी के लिए पैसा बचाने का एक जुगाड़ बताने वाले हैं.


क्रेडिट कार्ड
दरअसल, आज के दौर में काफी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के जरिए लोगों को भुगतान करने में काफी आसानी रहती है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से लोग पहले पेमेंट कर सकते हैं और बाद में क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान एक साथ कर सकते हैं.


क्रेडिट कार्ड पर ऑफर
वहीं क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों की ओर से काफी ऑफर भी दिए जाते हैं. क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने पर कैशबैक और रिवार्ड भी काफी मिलता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड कई रेस्टोरेंट और होटल में बिल पेमेंट करने पर भी एक्स्ट्रा छूट मुहैया करवाते हैं.


उठाएं फायदा
ऐसे में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो न्यू ईयर की पार्टी के लिए उन रेस्टोरेंट और होटल को चुन सकते हैं, जिन पर आपका क्रेडिट कार्ड ऑफर दे रहा है. ऐसे में उन रेस्टोरेंट पर जाकर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर छूट हासिल की जा सकती है. साथ ही कैशबैक और रिवार्ड का फायदा भी इससे लिया जा सकता है. ऐसे में आपके रेस्टोरेंट के बिल में छूट हासिल करके न्यू ईयर पार्टी पर पैसा बचाया जा सकता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं