DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024: अगर आप भी द‍िल्‍ली में सस्‍ता आश‍ियाना तलाश रहे हैं तो आपकी यह खोज अब पूरी हो सकती है. जी हां, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉर‍िटी (DDA) ने लोअर इनकम, म‍िड इनकम और हाई इनकम ग्रुप के पर‍िवारों के ल‍िए करीब 40,000 फ्लैट देने की योजना बनाई है. इसके लिए DDA ने 'DDA सस्ता घर योजना 2024' (DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024) को लॉन्‍च करने की मंजूरी दी है. डीडीए का दावा है क‍ि लॉन्‍च की जा रही योजना को बेहद सस्‍ती कीमत पर पेश क‍िया जा रहा है. प‍िछले साल के मुकाबले घरोंं की कीमत में क‍िसी तरह का इजाफा नहीं क‍िया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11.5 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत


डीडीए (DDA) की तरफ से बताया गया क‍ि इन फ्लैट्स को रामगढ़ कॉलोनी, सिरासपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में बनाया जाएगा. इन फ्लैट को पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार पर बेचा जाएगा. खबरों के अनुसार इस योजना के तहत करीब 34,000 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार होंगे. इन फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 11.5 लाख रुपये होगी.


34000 फ्लैट की ब‍िक्री की जाएगी
डीडीए (DDA) की तरफ से कहा गया क‍ि कम आदमनी वाले लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए योजना के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरासपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में एलआईजी (LIG) की स्‍कीम है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के फ्लैट कम कीमत पर पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार पर बेचे जाएंगे. इससे आम आदमी को दिल्ली में अपना घर खरीदना आसान हो जाएगा. इस योजना के तहत करीब 34,000 फ्लैट बेचे जाएंगे. इन फ्लैटों की कीमत करीब 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी.


5400 घर की कीमत 29 लाख से शुरू होगी
DDA की तरफ से बताया गया क‍ि इस बार हाई इनकम ग्रुप के ल‍िए HIG, लोअर इनकम ग्रुप के ल‍िए LIG और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ल‍िए EWS अलग-अलग लोकेशन हैं. योजना के तहत बड़े, म‍िड साइज, छोटे और बहुत छोटे चार तरह के फ्लैट हैं. ये घर दिल्ली के जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला एर‍िया में हैं. अच्छी खबर ये है कि इन घरों की कीमत पिछले साल जैसी ही रहेगी इस बार कीमत में क‍िसी तरह का इजाफा नहीं क‍िया गया. इन घरों की कीमत करीब 29 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके तहत कुल मिलाकर करीब 5400 घर की ब‍िक्री की जाएगी.


1.28 करोड़ का सबसे महंगा घर!
DDA ने द्वारका हाउस‍िंग स्‍कीम 2024 (Dwarka Housing Scheme 2024) में बड़े और म‍िड साइज के घरों की नीलामी की योजना बनाई है. द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में म‍िड और बड़े साइज वाले घरों की नीलामी का फैसला किया गया है. यानी इन घरों को खरीदने के लिए आपको बोली लगानी होगी. इस योजना के तहत करीब 173 घर बेचे जाएंगे और इनकी कीमतें 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होंगी.