Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने आज घोषणा की है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नेट जीरो कार्बन इमीशन का दर्जा हासिल करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DIAL की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट अपने स्कोप 1 और 2 के तहत नेट जीरो कार्बन इमीशन को संतुलन बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 


तय समय से पहले हासिल किया लक्ष्य


दिल्ली एयरपोर्ट की यह उपलब्धि सस्टेनेबिलिटी और कार्बन मैनेजमेंट में इसके लीडरशिप को भी रेखांकित करती है. दिल्ली एयरपोर्ट ने शुरुआत में 2030 तक "नेट ज़ीरो कार्बन इमीशन एयरपोर्ट" बनने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन अपने इनोवेटिव स्ट्रेटजी और रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाने, ग्रीन एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एयरपोर्ट का डेवलपमेंट, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने जैसी पहल की मदद से एयरपोर्ट ने अपने लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया है.



इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए दिल्ली एयरपोर्ट को लेवल 5 का सर्टिफिकेट दिया गया है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा है कि एयरपोर्ट ने अपने स्कोप 1 और 2 CO2 उत्सर्जन को 90% तक कम करने में महत्वपूर्ण प्रगति दिखाई है. DIAL ने ACI के ACA फ्रेमवर्क और एक स्थायी भविष्य के लिए वैश्विक प्रयास के साथ तालमेल बिठाते हुए 2050 तक स्कोप 3 नेट जीरो कार्बन इमीशन हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध किया है.