Delhi Holidays Calendar: साल 2025 में दिल्ली में होने वाली सभी छुट्टियों की जानकारी दी गई है. इसमें धार्मिक त्योहार, राष्ट्रीय महत्व के दिन और बैंक की छुट्टियां आदि शामिल हैं. आप इस लिस्ट को देखकर अपने पूरे साल की प्लानिंग अभी से कर सकते हैं.
Trending Photos
Delhi Public Holidays 2025: दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में साल 2025 के दौरान पब्लिक हॉलीडे की घोषणा कर दी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा की तरफ से 13 नवंबर, 2024 को जारी एक सर्कुलर के अनुसार भारत सरकार, गृह मंत्रालय अधिसूचना संख्या यू-11030/2/73-यूटीएल दिनांक 28/06/1973 के साथ पठनीय वणिज्य पत्र अधिनियम, 1881 की धारा 25 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल को साल 2025 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में निर्दिष्ट अवकाश को पब्लिक हॉलीडे घोषित करने की कृपा करें.
इस लिस्ट में साल 2025 में दिल्ली में होने वाली सभी छुट्टियों की जानकारी दी गई है. इसमें धार्मिक त्योहार, राष्ट्रीय महत्व के दिन और बैंक की छुट्टियां आदि शामिल हैं. आप इस लिस्ट को देखकर अपने पूरे साल की प्लानिंग अभी से कर सकते हैं.
साल 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
इस लिस्ट के अनुसार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है, जो इस बार रविवार को पड़ रहा है. होली 14 मार्च को मनाई जाएगी और यह शुक्रवार को है. ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाया जाएगा, जो कि सोमवार को है. इसके अलावा आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक अकाउंट के सालाना समापन के लिए एनआई अधिनियम के सेक्शन 25 के तहत 1 अप्रैल को पब्लिक हॉलीडे घोषित किया गया है. महावीर जयंती 10 अप्रैल, गुरुवार को मनाई जाएगी. गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है.
2 अक्टूबर को ही होगा दशहरा
इसके अलावा मई के महीने में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा है. ईद-उल-जुआ (बकरीद) इस बार 7 जून (शनिवार) को सेलिब्रेट की जाएगी. इसके बाद मुर्हरम को लेकर 6 जुलाई (शनिवार) को छुट्टी रहेगी. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त (शुक्रवार) को है. मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मीलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) 5 सितंबर को मनाया जाएगा, जो शुक्रवार को है. महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर इस बार गुरुवार को है. दशहरा भी इस बार 2 अक्टूबर को ही है.
दिवाली (दीपावली) 20 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी. गुरु नानक जयंती 5 नवंबर (बुधवार) को मनाई जाएगी. क्रिसमस अगले साल 25 दिसंबर (गुरुवार) के दिन का है. ये सभी छुट्टियां दिल्ली सरकार के अधीनस्थ सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठान में मनाई जाएंगी. कुछ समुदायों और धार्मिक समारोहों के लिए वैकल्पिक अवकाश अलग से नोटिफाई किये जाएंगे.