नई दिल्ली: Delhi Lockdown: दिल्ली में लॉकडाउन को हफ्ते भर के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है. अब 3 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन जारी रहेगा, जिसे आज यानी 26 अप्रैल सुबह 5 बजे खत्म होना था. 


दिल्ली में लॉकडाउन, e-pass है जरूरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकडाउन के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है जिसमें कुछ सेवाओं को बंदिशों से छूट रहेगी. जबकि कुछ कैटेगरी के लोगों को अपना आईडी कार्ड (ID Card) लेकर बाहर निकलने की छूट दी गई है, जबकि दूसरी जरूरी सेवाओं के लिए ई-पास बनवाना होगा. 


e-पास की किसे जरूरत होगी


1. राशन, फल, सब्जियां, डेयरी का सामान, मीट-मछली, फार्मा, दवाए और उनके इक्विपमेंट, न्यूजपेपर्स 
2. बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस और ATMs, SEBI/स्टॉक ब्रोकर्स से जुड़े ऑफिस
3. टेलीकॉम, इंटरनेट सर्विसेज, ब्रॉडकास्टिंग और केबल सर्विसेज, IT और IT इनेबल सर्विसेज
4. ई-कॉमर्स के जरिए खाना, दवाएं वगैरह की होम डिलीवरी करने वाले 
5. पेट्रोल पंप, LPG, CNG, पेट्रोलियम गैस और रीटेल स्टोरेज आउटलेट, पानी की सप्लाई, बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस से जुड़े लोग
6. प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेज, अनिवार्य वस्तुओं का उत्पादन करने वाली मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स के लोग
7. धार्मिक स्थल खुले रहने की इजाजत है, लेकिन कोई भी विजिटर नहीं आ सकता


VIDEO



e-पास के लिए अप्लाई कैसे करें?


अगर आप ऊपर दी गई सेवाओं से जुड़े हैं तो आपको ई-पास की जरूरत होगी. बिना इसके आप बाहर नहीं जा सकते हैं. 
1. ई-पास हासिल करने के लिए आपको दिल्ली सरकार की वेबसाइट https://epass.jantasamvad.org/epass/init/ पर जाना होगा. 
2. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक पेज खुलेगा जहां आपको कई जानकारियां भरनी होंगी, ,जैसे नाम, मोबाइल नंबर, डिस्ट्रिक्ट वगैरह. इसके बाद आपको इसमें एक ID प्रूफ भी अपलोड करना होगा.
3. साथ ही आपको अपनी कंपनी की ओर से एक लेटर भी सबमिट करना होगा
4. ये सबकुछ भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा
5. क्लिक करते ही आपको एक ई-पास नंबर जेनरेट हो जाएगा. कंफर्मेशन के बाद आपके फोन पर एक SMS भी आएगा. 
6. आप ई-पास को डाउनलोड कर लीजिए, चाहे तो आप इसे मोबाइल में ही डाउनलोड करें या फिर इसका प्रिंट आउट ले लें.


ये भी पढ़ें- HDFC Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, कोरोना काल में दरवाजे तक पहुंचेगी ATM वैन


LIVE TV