शुभमन और पंत ने मचाई तबाही, अश्विन ने दिखाया फिरकी का जादू, भारत जीत से 6 विकेट दूर
Advertisement
trendingNow12440424

शुभमन और पंत ने मचाई तबाही, अश्विन ने दिखाया फिरकी का जादू, भारत जीत से 6 विकेट दूर

India vs Bangladesh Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने मैच के तीसरे दिन स्टंप तक 357 रन की लीड बना ली. बांग्लादेश दूसरी पारी में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है.

शुभमन और पंत ने मचाई तबाही, अश्विन ने दिखाया फिरकी का जादू, भारत जीत से 6 विकेट दूर

India vs Bangladesh Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने मैच के तीसरे दिन स्टंप तक 357 रन की लीड बना ली. खराब रोशनी के कारण करीब 9 ओवर पहले ही दिन के खेल को समाप्त करना पड़ा. बांग्लादेश दूसरी पारी में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है. भारत ने उसे 515 रन का टारगेट दिया है. स्टंप के समय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नाबाद थे. भारत को पहले टेस्ट में जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है और अभी दो दिन का खेल बाकी है.

अश्विन ने बरपाया कहर

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत की. ओपनर जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. बुमराह ने 17 ओवर की दूसरी गेंद पर जाकिर को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. यशस्वी जायसवाल ने जाकिर का शानदार कैच लिया. इसके बाद अश्विन ने तीन विकेट झटके. उन्होंने शादमान इस्लाम (35) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. अश्विन ने फिर मोमिनुल हक (15) को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने मुशफिकुर रहीम को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. रहीम ने 13 रन बनाए.

 

 

पंत और गिल का दबदबा

इससे पहले ऋषभ पंत ने शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की जबकि शुभमन गिल ने भी शतक जमाकर लाल गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा फिर साबित किया. इससे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया है. भारत ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 287 रन पर पारी घोषित की. पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए. विराट कोहली 17, यशस्वी जायसवाल 10 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें: 'सोए हैं सब लोग...', अपने ही साथियों पर भड़के कप्तान रोहित, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

पंत ने की धोनी की बराबरी

दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया. उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. पंत ने 109 रन बनाए जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं, गिल ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 176 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़े. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 217 गेंद में 167 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें: ​ये क्या...बांग्लादेश की फील्डिंग सजाने लगे ऋषभ पंत, फैंस को आ गई धोनी की याद, Video

पंत ने लहराया बल्ला

पंत ने छठा टेस्ट शतक पूरा होने के बाद आंखें बंद करके ऊपर देखते हुए हवा में बल्ला लहराया. शायद वह ईश्वर को क्रिकेट के मैदान पर वापसी या उस हादसे के बाद एक तरह से पुनर्जन्म के लिए धन्यवाद दे रहे थे. गिल दूर से उन्हें देखते रहे और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. गिल ने पंत की तरह भले ही शारीरिक समस्याएं नहीं झेली हो लेकिन मानसिक रूप से वह भी आत्मविश्वास के लिए जूझ रहे थे. इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया. बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन 149 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे.

Trending news