Demand For Vehicles Increase: त्योहारी सीजन (Festive Season) की शुरुआत के साथ देश में वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल आया है. सितंबर माह में देशभर में वाहन बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने सोमवार को बताया कि कुल मिलाकर सितंबर में वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,82,071 इकाई पर पहुंच गया. सितंबर, 2022 में यह 15,63,735 इकाई रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाडा के अध्यक्ष ने दी जानकारी


फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सितंबर में वाहन बिक्री में बढ़ोतरी व्यापक रही है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में जहां 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 


यात्री वाहनों की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी


यात्री वाहनों की बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने ट्रैक्टर बिक्री में जरूर 10 प्रतिशत की गिरावट आई है.


19 प्रतिशत बढ़ा वाहनों का रजिस्ट्रेशन


आंकड़ों के मुताबिक, उपलब्धता में सुधार के साथ पिछले महीने वाहनों का रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर 19 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,32,248 इकाई हो गया, जबकि सितंबर, 2022 में यह 2,79,137 इकाई था.


खुदरा बिक्री भी बढ़ी


सिंघानिया ने कहा कि नए उत्पादों की पेशकश की वजह से भी पिछले महीने वाहनों का उठाव बढ़ा है. समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 13,12,101 इकाई हो गई, जो सितंबर, 2022 में 10,78,286 इकाई थी. वहीं, वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण पांच प्रतिशत बढ़कर 80,804 इकाई हो गया. तिपहिया वाहनों की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 1,02,426 इकाई हो गई, जबकि सितंबर 2022 में यह 68,937 इकाई थी.


घटी ट्रैक्टर की बिक्री


ट्रैक्टर की बिक्री घटकर 54,492 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2022 में 60,321 इकाई रही थी.


14 अक्टूबर को खत्म हो रहे RTO


सिंघानिया ने कहा कि म 14 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं. उसके बाद नवरात्र शुरू होंगे। कुल 42 दिन के त्योहारी अवधि में हम बिक्री को लेकर आशान्वित हैं. हमें उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन वाहन खुदरा क्षेत्र के लिए शानदार रहेगा. फाडा ने पिछले महीने देशभर के 1,440 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में से 1,352 से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए हैं.


इनपुट - भाषा एजेंसी