नई दिल्ली : यात्री बुकिंग में कमी आने के बावजूद अप्रैल से नवंबर 2014 के दौरान रेलवे की कमाई 12.63 प्रतिशत बढ़कर 1,00,622 करोड़ रुपये रही है जबकि इससे पिछले साल इसी अवधि में रेलवे ने 89,341.26 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष के शुरुआती आठ महीनों के दौरान यात्री बुकिंग में 1.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कुल 558.13 करोड़ यात्री टिकट बुक कराये गये जबकि इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में 566.25 करोड़ यात्री टिकटों की बुकिंग हुई।


टिकटों की संख्या कम होने के बावजूद इस दौरान रेलवे की यात्रियों से कमाई 16.26 प्रतिशत बढ़ गई। अप्रैल से नवंबर-2014 अवधि में रेलवे ने यात्री टिकटों से 28,510.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 24,523.71 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी।


माल ढुलाई से आलोच्य अवधि के दौरान रेलवे ने 67,130.96 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 60,144.16 करोड़ रुपये की कमाई की। यह वृद्धि 11.62 प्रतिशत रही। अन्य स्रोतों से रेलवे ने इस साल नवंबर तक 2,669.55 करोड़ रुपये कमाए जबकि पिछले साल 2,515.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें उसे 6.11 प्रतिशत वृद्धि हासिल हुई।