Dettol के Logo की जगह अब नजर आएगी Corona Warriors की तस्वीर, कंपनी ने कही ये बात
Dettol के Logo की जगह अब Corona Warriors की तस्वीर नजर आएगी. कंपनी ने कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए डेटॉल सेल्यूट (Dettol Salute) अभियान की शुरुआत की है.
नई दिल्ली: जर्म्स और वायरस से सुरक्षा देने के क्षेत्र में दिग्गज ब्रांड डेटॉल (Dettol) ने सोमवार को अपनी तरह का एक अनूठा अभियान शुरू किया. इसे डेटॉल सेल्यूट (Dettol Salute) नाम दिया गया है. इसके तहत कंपनी ने पहली बार अपने प्रतीक चिन्ह्र (Logo) के स्थान पर कोविड वॉरियर्स (Corona Warriors) की तस्वीर लगाई है.
देशभर में चुनी 100 प्रेरक कहानियां
इतना ही नहीं, डेटॉल ने उस कोरोना वॉरियर की प्रेरक कहानी भी बताई है. कंपनी ने देशभर में ऐसी 100 कहानियों को तैयार किया है, और निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद करने वाले इन रक्षकों को सम्मान देते हुए, उन्हें अपने हाथ धोने वाले लिक्विड हैंडवाश पैक पर प्रदर्शित किया है. इसके साथ ही कंपनी ने एक वेबसाइट www.dettolsalute.com भी जारी की है. इसे पूरे देश के लोगों के लिए तैयार किया गया है, जहां वे अपनी प्रेरक कहानियों को साझा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- चल रहा था इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन, शख्स ने की ऐसी 'गंदी' हरकत, रो पड़ी होस्ट
'कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धाजंलि देने का तरीका'
इतना ही वे अपने स्टोरी के वर्चुअल पैक बनाकर इसे सोशल मीडिया चैनलों पर साझा कर अपने बीच के कोविड रक्षकों को पहचान दिला सकते हैं. रेकिट, हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय मार्केटिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी ने कहा, ‘एक रक्षक के तौर पर डेटॉल की विरासत को साथ लेते हुए डेटॉल सैल्यूट्स विभिन्न कोरोना रक्षकों को श्रद्धाजंलि देने का हमारी तरीका है.’
LIVE TV