नई दिल्ली: नकदी संकट से जूझ रहे दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) ने जनवरी-मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2018-19 के वित्तीय परिणामों की घोषणा को दो सप्ताह के लिए टालने का शुक्रवार को ऐलान किया.डीएचएफएल ने कहा है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से परिणामों की घोषणा को टाल दिया गया है. इनमें कुछ निदेशकों के उपलब्ध नहीं होने को भी कारक बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी नकदी के संकट से जूझ रही है और हाल में कर्ज के भुगतान में चूक की है. कंपनी ने अनुषंगी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री सहित कर्ज चुकाने के वास्ते धन जुटाने के लिए कई कदम उठाए हैं.


डीएचएफएल जल्द पूरा करेगी दो सहयोगी कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया


डीएचएफएल ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है, 'चौथी तिमाही एवं 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उसे मंजूरी देने एवं वार्षिक आम बैठक से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए 29 जून, 2019 को निदेशक मंडल की होने वाली बैठक को 13 जुलाई, 2019 तक के लिए टाल दिया गया है.'