Samsung Diwali Offers: देश में नवरात्रों से लेकर छठ पूजा तक के समय को सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन मिलता है. इस दौरान लोगों को नौकरियों में बोनस और इंक्रीमेंट मिलता है, जिसके चलते वे त्योहारों पर जमकर खरीदारी करते हैं. कारोबारी जगत को भी दिवाली फेस्टिवल सीजन का बेसब्री से इंतजार होता है और वे अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए तमाम धांसू ऑफर और सेल लेकर आते हैं. इस बार भी फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही विभिन्न कंपनियों ने ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर देने शुरू कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग इंडिया ने शुरू की धमाकेदान ऑनलाइन सेल


फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन कमर्शल साइट तो ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे ही रही हैं. अब सैमसंग इंडिया (Samsung India) ने अपनी मेगा सेल No Mo’ FOMO Sale शुरू कर दी है. ऑनलाइन चलने वाली इस सेल में कंपनी सभी तरह के होम अप्लायंसेज, टेक एसेसरीज और स्मार्टफोन-टीवी फर बढ़िया ऑफर दे रही है. अगर आप अफोर्डेबल प्राइस में कोई अच्छी क्वालिटी का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग का फोन इस सेल में खरीद सकते हैं. कंपनी की ओर से Galaxy के M, S और Z सीरीज के स्मार्टफोन की खरीद पर 57 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. 


6 हजार रुपये का चार्जर केवल 500 रुपये में


इस सेल में  Galaxy Z series के स्मार्टफोन खरीदने पर आप 5199 रुपये में आने वाला वायरलेस चार्जर डुओ केवल 499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Galaxy S series और Galaxy A series के स्मार्टफोन्स खरीदने पर फोन कवर पर 50 पर्सेंट तक की छूट दी जा रही है. सेल में  Galaxy F Series के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. वहीं Galaxy M Series के स्मार्टफोन 10,499 रुपये से शुरू हो रहे हैं. इस ऑनलाइन सेल में Galaxy S20 FE के 5G स्मार्टफोन पहली बार 26,999 रुपये की सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं. आप चाहें तो इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. 


टीवी खरीदने पर गैलेक्सी का शानदार स्मार्टफोन फ्री


केवल स्मार्टफोन ही नहीं, अगर आप सैमसंग का एलईडी टीवी खरीदते हैं तो आपको Galaxy A32 स्मार्टफोन फ्री में मिलेगा. वहीं अगर आप सैमसंग की वॉशिंग मशीन की खरीदारी करते हैं तो आपको कंपनी की ओर से माइक्रोवेव ओवन फ्री में दिया जाएगा. कंपनी अपनी इस सेल में UHD स्मार्ट टीवी पर भी अच्छे ऑफर्स दे रहे हैं. आप क्रिस्टल 4K UHD Smart TV AUE60 को 45% छूट के साथ खरीद सकते हैं. 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)