मुंबई: लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद धीरे धीरे ही सही एयरपोर्ट्स पर रौनक लौट रही है. मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से सितंबर में 6.5 लाख घरेलू यात्रियों (Domestic Air passengers) ने सफर किया, ये आंकड़ा तीन महीने पहले यानि जून में सिर्फ 2.2 लाख ही था. इस दौरान घरेलू उड़ानों की संख्या 2600 से बढ़कर 6600 पर पहुंच गई.


इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी बढ़ीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू के साथ-साथ इंटरनेशनल हवाई यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. जून में विदेशी यात्रियों की संख्या 38 हजार के करीब थी, जो सितंबर में बढ़कर 77 हजार के करीब पहुंच गई. इस दौरान उड़ानों की संख्या 1640 से बढ़कर 1860 पर पहुंच गई.


मिडिल ईस्ट के लिए सबसे ज्यादा उड़ानें


इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International flights) में सबसे बड़ा हिस्सा मिडिल ईस्ट (Middle East) का रहा है. जून से सितंबर के दौरान मुंबई एयरपोर्ट से उड़ने वाली हर दो में से एक फ्लाइट ने मिडिल ईस्ट के लिए उड़ान भरी. आम तौर पर मिडिल ईस्ट की फ्लाइट में बहुत सारे भारतीय सफर करते हैं, लेकिन इस बार अलग ये था कि इनमें यात्रा करने वाले अधिकतर लोगों ने मिडिल ईस्ट के लिए उड़ान भरी थी, इसमें अमेरिका, यूरोप या अफ्रीका जाने वाले ट्रांजिट यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर थी.


मुंबई इटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के आंकड़ों के मुताबिक जून से सितंबर के दौरान 4 में से सिर्फ 1 ऐसी उड़ान थी. जो यूरोप से आई या जिसने यूरोप के लिए उड़ान भरी, जबकि अमेरिका के लिए 11 फीसदी, अफ्रीका के लिए 6 फीसदी और एशिया पैसेफिक के लिए 2 फीसदी फ्लाइट्स उड़ीं.


इंडिगो ने मारी बाजी


इस दौरान इंडिगो ने सबसे ज्यादा 26,070 यात्रियों के लिए 330 उड़ानें चलाईं, जिनमें ज्यादातर लोग लोग मिडिल ईस्ट गए. एयर इंडिया ने करीब 98 फ्लाइट्स से लगभग 15,550 यात्रियों को सेवाएं दीं, जो यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए उड़े थे.


ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले जमीन पर प्याज के भाव! देश की सबसे बड़ी मंडी में दाम 1000 रुपये गिरे


LIVE TV