Tax on Harley Davidson Bike: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फ‍िर से कुछ अमेरिकी प्रोडक्‍ट, खासकर हार्ले-डेविडसन बाइक पर भारत में ज्‍यादा टैक्‍स का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्‍होंने सत्ता में वापसी पर देश पर उतना ही टैक्‍स लगाने की धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल में ट्रंप ने भारत को ‘टैक्‍स लगाने वाला महाराजा’ बताया था. मई 2019 में भारत को अमेरिकी बाजार में तरजीही देने वाली सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (GSP) को समाप्त कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की टैक्‍स दरों को बहुत ज्‍यादा बताया


ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत ने अमेरिका को ‘अपने मार्केट तक सही तरीके से उचित पहुंच नहीं दी है.’ ‘फॉक्स बिजनेस न्यूज’ के लैरी कुडलो को दिए इंटरव्‍यू में ट्रंप ने भारत की टैक्‍स दरों को बेहद ज्‍यादा बताते हुए उस पर सवाल उठाए. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘दूसरी चीज जो मैं चाहता हूं वह है यून‍िफॉर्म टैक्‍स (Uniform Tax), उन्‍होंने कहा, भारत ज्‍यादा टैक्‍स लेता है, मैंने हार्ले-डेविडसन (बाइक) के साथ ऐसा देखा. मैंने यह कहा भी कि आप भारत जैसी जगह में कैसे हैं? वह 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत कर लगाते हैं.’


ब्राजील की टैक्‍स प्रणाली पर भी सवाल उठाए
ट्रंप ने कहा, ‘मैं बस यह चाहता हूं...अगर भारत हम पर टैक्‍स लगा रहा है तो हम भी उन पर टैक्‍स लगाएं.’ उन्होंने भारत के साथ-साथ ब्राजील की टैक्‍स प्रणाली पर भी सवाल उठाए. ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने की इच्छा जाह‍िर की है. हालांकि उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए बुधवार को आयोजित होने वाली पहली प्राइमरी बहस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.