Union Bank of India: ईज 4.0 (Ease 4.0) में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) का दबदबा कायम रहा. वित्तीय वर्ष 2021- 22 के दौरान ईज 4.0 में यून‍ियन बैंक ने गवर्नेंस एंड आउटकम सेंट्रिक एचआर, न्यू एज 24x7 बैंकिंग विद रेसिलिएंट टेक्नोलॉजी और कोलैबोरेटिंग फॉर सिनर्जिस्टिक आउटकम्स तीन श्रेण‍ियों में पुरस्कार प्राप्त किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईबीए ने आयोजित क‍िया था कार्यक्रम
ईज 4.0 (Ease 4.0) पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने की. इसके अलावा पुरस्कार माननीय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री भगवत किशनराव कराड ने व‍ितर‍ित क‍िए. कार्यक्रम को मुंबई में आईबीए की तरफ से आयोजित क‍िया गया था.


लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा यून‍ियन बैंक
उन्नत पहुंच एवं सेवा उत्कृष्टता (Enhanced Access & Service Excellence-EASE) पीएसबी सुधार एजेंडे के तहत डीएफएस की पहल है. इसमें पीएसबी को ड‍िज‍िटल और डाटा संचालित बैंकों में बदलने पर फोकस क‍िया गया. यूनियन बैंक प‍िछले कुछ सालों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर