नए साल में PPF, एनएससी जैसी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कितनी रहेंगी? वित्त मंत्रालय ने दिया अपडेट
Advertisement
trendingNow12582800

नए साल में PPF, एनएससी जैसी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कितनी रहेंगी? वित्त मंत्रालय ने दिया अपडेट

Small Saving Schemes: सरकार ने पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में बदलाव किया था. सरकार हर तिमाही में डाकघर और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है.

नए साल में PPF, एनएससी जैसी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कितनी रहेंगी? वित्त मंत्रालय ने दिया अपडेट

Government saving scheme: पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें एक जनवरी, 2024 से शुरू चौथी तिमाही के लिए अपरिवर्तित रहेंगी. वित्त मंत्रालय के एक हालिया सर्कुलर में मंगलवार को यह तमाम जानकारी विस्तार से दी गई. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 'वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी.' 

सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलेगा कितना इंट्रेस्ट?

इसी सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. तीन साल की सावधि जमा पर दर तीसरी तिमाही में दी जा रही 7.1 फीसदी पर बनी रहेगी. 

PPF NSC पर 2025 में कितना ब्याज मिलेगा?

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमश: 7.1 फीसदी और 4 फीसदी पर बरकरार रखी गई हैं. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी होगी और निवेश 115 महीनों में परिपक्व होंगे. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए 7.7 फीसदी पर बनी रहेगी. 

तीसरी तिमाही की तरह, मासिक आय योजना में निवेश पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलेगा. पिछली चार तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में बदलाव किया था. सरकार हर तिमाही में डाकघर और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है. (इनपुट: भाषा)

Trending news