Elon Musk: भारत में सबसे पहले मॉडल-3 को लॉन्च कर सकती है Tesla, महज 15 मिनट में हो जाएगी फुल चार्ज
बैंगलुरू में Tesla की यूनिट तय होने के बाद अब ये कयासबाजी शुरू हो गई है कि उत्पादन (Production) शुरू होने के बाद कंपनी किस कार को सबसे पहले लॉन्च करेगी. टेस्ला दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में से एक Elon Musk की कंपनी है.
दिल्ली: इसी साल के अंत तक बैंगलुरू में Tesla की यूनिट शुरू होनी है. खबरों के मुताबिक मॉडल 3 को सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में ये जानना आपके लिए जरूरी है कि जिस कार को कंपनी सबसे पहले लॉन्च करना चाहती है उसकी खासियत क्या है. अमेरिका में मॉडल-3 को खासा पसंद किया जाता है, अब देखना होगा कि ये भारत में कितनी कामयाब हो पाती है.
मॉडल-3 के फीचर्स और कीमत
करीब पांच साल के इंतजार के बाद टेस्ला भारत में अपने लोकप्रिय मॉडल के साथ शुरुआत करने जा रही है. सूत्रों की मानें तो Tesla सबसे पहले जिस मॉडल-3 (Sedan) को लॉन्च करने का प्लान कर रही है वो Tesla की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. खबर ये भी है कि इसी साल एक मॉडल-3 को मिड-लाइफ अपडेट देने की तैयारी भी की जा रही है. कंपनी मॉडल-3 को भारत में ही Assemble करेगी. अमेरिका में इस मॉडल की कीमत 25-40 लाख रुपए के बीच है जबकि भारत में ये बढ़कर 40 से 55 लाख रुपए के बीच हो सकती है. मॉडल 3 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे फुल चार्ज करने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्जिंग के बाद यह कार 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. कार की टॉप स्पीड 162 किलोमीटर प्रति घंटा है.
क्या है Tesla का पूरा प्लान
हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मीडिया में बयान दिया था कि Tesla कर्नाटक में एक इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करेगी. इसके अलावा Tesla तुमकुर जिले में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाएगी जिसकी लागत करीब 7725 करोड़ रुपये होगी. रोजगार के नजरिए से देखें तो Tesla के भारत में आने से सर्विस सेक्टर को काफी फायदा होगा. माना जा रहा है कि बेंगलुरु में यूनिट शुरू होने से करीब 2.8 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: iPad चार्जर के लिए पत्नी ने की चौथे पति की हत्या, चाकुओं से किए कई वार
राजस्थान सरकार ने भी दिया था ऑफर
अब ये बिल्कुल साफ हो चुका है भारत में टेस्ला का कारोबार कर्नाटक से शुरू होगा लेकिन इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी टेस्ला कंपनी को ऑफर दिया था कि वो भिवाड़ी में टेस्ला का प्लांट लगाएं. फिलहाल टेस्ला ने बैंगलुरू में ऑफिस रजिस्टर कराया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अब टेस्ला राजस्थान में कारोबार नहीं करेगी. पहले ऑफिस के बाद भारत के दूसरे शहरों में भी टेस्ला अपने ऑफिस खोल सकती है.
LIVE TV: