EPFO money check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने निवर्तमान सदस्यों के लिए ब्याज भुगतान जारी करना शुरू कर दिया है. इस अवधि के लिए ब्याज दर 8.25% प्रति वर्ष निर्धारित की गई है. हाल ही में EPFO ने बताया था कि सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EPF पर 8.25% की वार्षिक ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक ईपीएफओ 3 लाख से ज्यादा क्लेम को नई ब्याज दर पर सेटल कर पैंसों का भुगतान कर चुका है. EPFO ने अपने सदस्यों को 9,260 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कर्मचारी निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करके अपने EPF खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं:


उमंग ऐप का उपयोग करके
ईपीएफ सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर जाकर
मिस्ड कॉल देकर
एक एसएमएस भेजकर


उमंग एप्लिकेशन का उपयोग करके ग्राहक घर बैठे आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.


उमंग ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें
आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर्ड करें
इसके बाद EPFO पर क्लिक करें
इसके बाद पासबुक देखें पर क्लिक करें
अपना UAN नंबर दर्ज करें. 
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
ओटीपी डालने के बाद आसानी से ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं.



EPFO पोर्टल का उपयोग करके EPF बैलेंस कैसे चेक करें?


सबसे पहले आप EPFO के वेबसाइट पर जाएं. 
इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
अब आप पासबुक पर क्लिक कर अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं.


SMS भेजकर EPF बैलेंस कैसे चेक करें?


यदि आपका UAN नंबर EPFO से रजिस्टर्ड है तो आप 7738299899 पर एक SMS भेजकर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.