Retirement Age: कर्मचारियों के रिटायरमेंट उम्र को लेकर आई बड़ी जानकारी! EPFO ने बताया कितनी बढ़ेगी उम्र?
Retirement Age in India: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.
Retirement Age Increase: रिटायरमेंट की उम्र (retirement age) को लेकर कई तरह की खबरें इन दिनों सामने आ रही हैं... कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. देशभर में वरिष्ठ नागरिकों की बढ़ती हुई उम्र की वजह से EPFO रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
पेंशन सिस्टम का भार हो जाएगा कम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, EPFO ने कहा है कि रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने से पेंशन सिस्टम पर भार काफी कम हो जाएगा. इसका फायदा सरकार और कर्मचारी दोनों को ही मिलेगा. इसी वजह से सरकार इस विचार पर प्लान कर रही है.
2047 तक कितने लोग होंगे रिटायर
संगठन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2047 तक भारत में 60 साल से ज्यादा उम्र वालों की संख्या 14 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी, जिसकी वजह से पेंशन फंड पर दबाव काफी बढ़ जाएगा. इसके अलावा अन्य देशों में 67 साल तक है.
कर्मचारियों की तरफ से जमा होगी ज्यादा राशि
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर रिटायरमेंट की उम्र बढ़ जाती है तो इससे पेंशन फंड में कर्मचारियों की तरफ से ज्यादा पैसा जमा होगा और कर्मचारियों को ज्यादा लाभ का फायदा होगा.
अभी कितनी है रिटायरमेंट की उम्र?
आपको बता दें भारत में अभी रिटायरमेंट की अधिकतम उमर 58 साल से लेकर 65 साल के बीच में है. इसमें प्राइवेट और सरकारी सभी तरह के कर्मचारी आते हैं. इसके अलावा अगर हम यूरोपीय संघ की बात करें तो वहां रिटायरमेंट की औसत उम्र 65 साल है. इस समय यूरोप के डेनमार्क, इटली और ग्रीस में रिटायरमेंट की उम्र 67 साल है, जबकि अमेरिका में यह 66 साल निर्धारित है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर