Delhi- NCR में हो रही बारिश, जानिए मानसून कब से देगी राजधानी में दस्तक
मौसम विभाग का कहना है कि 27 जून तक दिल्ली में रोज हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यहां हफ्ते भर तक रोज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.
नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी और लू से आखिरकार Delhi- NCR को बड़ी राहत मिल रही है. लंबे इंतजार के बाद राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानूसन से ठीक पहले के संकेत आने लगे हैं. सुबह से ही मौसम सुहावना होने लगा है. आज पूरे दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में फिलहाल तेज बारिश हो रही है. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की खबरे हैं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से खबर आ रही है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आएगा और नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और रेवाड़ी में भी बारिश होगी.
मौसम विभाग का कहना है कि 27 जून तक दिल्ली में रोज हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यहां हफ्ते भर तक रोज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन को लगा झटका: फ्लाइटों को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव
बताते चलें कि हाल ही में मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली के आसपास आमतौर से 27 जून को मानसून पहुंचता है. लेकिन इस बार चक्रवाती प्रणाली के चलते दिल्ली-एनसीआर में मानसून पहले ही आने की उम्मीद जताई गई है.