Finance Ministry Review Meeting: व‍ित्‍तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने गुरुवार को पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों (PSU) और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जोशी ने उनसे जन सुरक्षा और मुद्रा योजना जैसी विभिन्‍न वित्तीय समावेश योजनाओं को बढ़ावा देने का आग्रह किया. समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन महीने का अभियान भी शुरू किया गया


वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जोशी ने पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों से ल‍िस्‍टेड तरीके से वित्तीय समावेश के लिए विभिन्‍न योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लक्ष्य पूरा करने के लिए मंत्रालय ने तीन महीने का अभियान भी शुरू किया है.


जागरूकता अभियान चलाने का अनुरोध किया
बयान के अनुसार, बैंकों को सलाह दी गई कि वे संभावित लाभार्थियों तक पहुंच बनाने और उन्हें जोड़ने के लिए अपने बैंकिंग प्रतिनिधि नेटवर्क का लाभ उठाएं. वित्तीय सेवा सचिव ने बैंकों से क्षेत्रीय या स्थानीय भाषाओं में इन योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाने का भी अनुरोध किया. आपको बता दें सरकार की तरफ से क‍िसानों की आमदनी को दोगुना करने के ल‍िए लगातार प्रयास क‍िया जा रहा है.


इसी के मद्देनजर व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से क‍िसानों को आर्थ‍िक सुव‍िधाएं मुहैया कराने के ल‍िए बैंकों को आदेश द‍िये गए हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी