Wedding: शादी के बाद लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आते हैं. ये बदलाव लड़का और लड़की दोनों की ही जिंदगी में आते हैं. हालांकि लड़की की जिंदगी में बदलाव थोड़े ज्यादा देखने को मिलते हैं. वहीं शादी के बाद लड़की को अपने पति के घर में और उसकी कमाई के साथ ही जिंदगी बितानी पड़ती है. आजकल महिलाएं भी जॉब और खुद का बिजनेस कर रही हैं. हालांकि पति की कमाई हमेशा समाज में मायने रखती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैनेज करें फाइनेंस
वहीं अगर महिला हाउस वाइफ है और शादी के बाद भी हाउस वाइफ ही रहना पसंद करती है तो पति की कमाई को सही से मैनेज करने का बीड़ा उठा सकती है. आज के दौर में फाइनेंस मैनेज करना अपने आप में एक टास्क है. ऐसे में आपको अपने पैसों के हिसाब-किताब के बारे में मालूम होना चाहिए. ऐसे में अगर पत्नियां चाहती हैं कि शादी के बाद वो अपनी पति की कमाई को बढ़ाए तो उसे कुछ उपाय अपना चाहिए. इनमें से इंवेस्टमेंट एक बढ़िया उपाय है.


इंवेस्ट करें
शादी के बाद पत्नियों को अपने पति की कमाई को इंवेस्ट करने की सलाह दी जानी चाहिए. अपने पति को बताएं कि आने वाले समय के लिहाज से कौनसे इंवेस्टमेंट माध्यम के जरिए अच्छा रिटर्न हासिल हो सकता है. ऐसे में पति की कमाई को इंवेस्ट कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.


बचत भी करें
इसके अलावा पत्नियों को अपने घर के खर्चों का भी ध्यान रखना चाहिए. घर के खर्चे जितने कम होंगे, उतनी ही पैसे बचेंगे. ऐसे में हाउस वाइफ को घर के खर्चों में कमी लाने के लिए काम करना चाहिए ताकी बचत हो सके. इस बचत के पैसे को इंवेस्टमेंट कर अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है. ऐसे में बचत और इंवेस्टमेंट दोनों ही चीजों का ध्यान पत्नियों को शादी के बाद रखना चाहिए.


जरूर पढ़ें:                                                                    


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा